The Lallantop

शुभमन गिल ने मारी सेंचुरी, रोहित ने जीता दिल!

उम्मीद है कि गिल...

post-main-image
रोहित ने की शुभमन की तारीफ़ (स्क्रीनग्रैब)

रोहित शर्मा, एक और फाइनल खेलते-खेलते रह गए. और इस बात का पूरा क्रेडिट जाता है शुभमन गिल को. गिल ने IPL2023 के दूसरे क्वॉलिफायर में कमाल की सेंचुरी मारी. और गुजरात को लगातार दूसरे फाइनल में पहुंचा दिया. गिल की इस बैटिंग की तारीफ सबने की. और इन लोगों में रोहित शर्मा भी शामिल रहे.

रोहित ने मैच के बाद कहा,

'शुभमन ने कमाल की बैटिंग की. विकेट अच्छा था. उन्होंने 20-25 रन एक्स्ट्रा बनाए. पहले हाफ के बाद हम पॉजिटिव थे. ग्रीन और सूर्या ने बेहतरीन बैटिंग की लेकिन हमसे नहीं हो पाया. हम इस मैच में पॉजिटिव रहना चाहते थे. हम पावरप्ले में अच्छा नहीं कर पाए.'

रोहित ने यह भी कहा कि उनकी टीम गुजरात के स्टाइल में ही उन्हें जवाब देना चाहती थी. रोहित बोले,

'हम चाहते थे कि गुजरात की तरह एक बल्लेबाज, गेम को डीप ले जाए जहां अच्छी पिच और छोटी बाउंड्री वाले ग्राउंड पर कुछ भी हो सकता था. लेकिन क्रेडिट गुजरात को जाता है, जिन्होंने अच्छा खेला.'

मुंबई के ओपनर ईशान किशन ने इस मैच में बैटिंग नहीं की. उन्हें फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी. इस बारे में रोहित बोले,

'ईशान का कंकशन अप्रत्याशित था. इसके चलते लास्ट मिनट में चेंज करना पड़ा. हमें अलग कंडिशन और सिचुएशन में अडॉप्ट करना था. इस हार की चिंता नहीं है. इस गेम को खेलना, क्वॉलिफाई करना और इतनी दूर तक आना बड़ी बात है. इस सीजन की बैटिंग हमारे लिए बड़ा पॉजिटिव है जिसे हम आगे ले जा सकते हैं. सभी बोलिंग टीम्स को चैलेंज मिला. हमने पिछले गेम में कमाल की परफॉर्मेंस दी थी.'

रोहित ने शुभमन की और तारीफ की. और साथ ही WTC फाइनल की ओर इशारा करते हुए उनकी ये फॉर्म बनी रहने की उम्मीद जताई. वह बोले,

'शुभमन को क्रेडिट देना होगा. मैं उम्मीद करता हूं कि वह ये फॉर्म जारी रखेंगे.'

रोहित से इस मैच में टिम डेविड से पहले विष्णु विनोद को भेजने पर भी सवाल हुआ. इस पर उन्होंने कहा,

'टिम को इस सीजन एक रोल दिया गया था. मैं विष्णु को ऊपर भेजना चाहता था. लेकिन यह आज काम नहीं आया.'

मैच की बात करें तो रोहित ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया. और गिल ने उनका ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित कर दिया. मुंबई ने इस सीजन चेज करते हुए कई मैच जीते थे.

लेकिन इस बार गिल के दम पर गुजरात ने इतना बड़ा स्कोर बना दिया, कि मुंबई इसे चेज नहीं कर पाई. गिल ने 60 गेंदों पर 129 रन बनाए. और गुजरात की पारी बीस ओवर्स में 233 रन पर खत्म हुई.

जवाब में मुंबई की पूरी टीम 171 रन पर सिमट गई. मुंबई के लिए सूर्या ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए. जबकि तिलक वर्मा ने 43 और कैमरन ग्रीन ने 30 रन बनाए. गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने पांच विकेट निकाले. जबकि मोहम्मद शमी और राशिद ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. और जॉश लिटिल के खाते में एक विकेट गया.

वीडियो: शुभमन गिल का ये कॉमेंट, विराट फ़ैन्स के लिए है