रविंद्र जडेजा. टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के सर जडेजा. जड्डू को ये नाम महेंद्र सिंह धोनी ने दिया था. वही धोनी जिनकी कप्तानी में जडेजा, टीम इंडिया और CSK के लिए खेले हैं. और इन्हीं जडेजा ने 29 मई की देर रात चेन्नई सुपर किंग्स को एक और IPL टाइटल जिता दिया.
बाउंड्री मार जिताया, फिर धोनी फ़ैन्स को खुश कर गए रविंद्र जडेजा
दिल ही जीत गए जड्डू.
जडेजा ने IPL 2023 Final की आखिरी दो गेंदों पर दस रन बनाकर CSK को ट्रॉफ़ी जिताई. और इस जीत के बाद उन्होंने इसे अपना कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को समर्पित कर दिया. सबसे पहले अपनी फीलिंग्स का ज़िक्र करते हुए जड्डू बोले,
'अपने होम क्राउड के सामने अपना पांचवां टाइटल जीतना, कमाल की फीलिंग है. मैं गुजरात का हूं, और यह स्पेशल फीलिंग है. लोग कमाल के रहे. उन्होंने देर रात तक बारिश रुकने का इंतजार किया. मैं CSK फ़ैन्स को बधाई देना चाहता हूं, जो हमें सपोर्ट करने यहां तक आए.'
जडेजा ने आगे कहा,
'मैं यह जीत अपनी टीम के खास सदस्य एमएस धोनी को समर्पित करना चाहता हूं. लास्ट ओवर में मैं बस यही सोच रहा था कि मुझे बल्ला जितना हो सके, उतनी जोर से घुमाना होगा. गेंद कहां जाएगी, मेरे दिमाग में ये बात एकदम नहीं थी. मैं बस जोर से बल्ला चलना के बारे में सोच रहा था. मैं खुद को बैक कर रहा था और सीधा शॉट खेलना चाहता था, क्योंकि मुझे पता था कि मोहित स्लोअर बॉल्स फेंक सकते हैं.'
बता दें कि जड्डू ने मैच जिताने के बाद तमाम लोगों को चुप भी करा दिया. इस पूरे सीजन धोनी और जडेजा के बीच चीजें सही ना होने की बातें हो रही थीं. लोग लगातार ऐसी बातें बोल रहे थे कि जडेजा शायद धोनी से नाराज़ हैं.
और जडेजा ने बीच में कुछ ट्वीट्स कर ऐसे लोगों को बोलने का मौका भी दिया. फिर जडेजा का टीम के CEO कासी विश्वनाथ के साथ चर्चा का एक वीडियो भी वायरल हुआ. इस वीडियो को देखकर लग रहा था जैसे कासी, जडेजा को कुछ समझाने की कोशिश कर रहे हों. लेकिन जडेजा को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि वह कासी की बातों से बहुत सहमत नहीं हैं.
इससे पहले एक मैच के दौरान धोनी बीच मैदान जडेजा से गुस्सा हो गए थे. गुस्से में उन्होंने जड्डू पर चिल्लाया भी. जिसके अगले ही दिन जडेजा ने एक ट्वीट किया. जिसके बाद कयास लगाने वालों की संख्या बढ़ गई. जडेजा ने ट्वीट किया था,
'कर्म का फल आपको एक ना एक दिन जरूर मिलता है.'
इस ट्वीट के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा था,
'निश्चित रूप से.'
इसके बाद उन्होंने एक दिन CSK फ़ैन्स पर भी निशाना साधा था. एक मैच में मिले मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर के अवॉर्ड के ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा था,
'अपस्टॉक्स को पता है, लेकिन कुछ फ़ैन्स को नहीं.'
इन तमाम ट्वीट्स और फिर उस वीडियो के बाद फ़ैन्स को लग रहा था कि शायद जडेजा-धोनी से नाराज़ हैं. लेकिन अब CSK को चैंपियन बनाने के बाद जडेजा ने जो कहा, उससे ऐसा कोई भी शक़ दूर हो गया होगा.
वीडियो: धोनी vs जडेजा.. CSK ऑफिशल के साथ जडेजा के वायरल वीडियो पर फ़ैन्स बोले..