The Lallantop

धोनी की बेइज्जती... IPL में लौटा 'वो वाला' नियम तो भड़के फ़ैन्स क्या कुछ बोल गए!

IPL प्लेयर रिटेंशन के नए नियम आ गए हैं. और नियम नंबर सात पर खूब चर्चा हो रही है. इसमें एक तरफ़ तो धोनी का नुकसान होते दिख रहा है, वहीं दूसरी ओर इससे उनकी फ़्रैंचाइज़ के मजे ही मजे होंगे.

post-main-image
महेंद्र सिंह धोनी एक और साल IPL में खेलते दिख सकते हैं (PTI File)

BCCI ने IPL2025 Auction से पहले प्लेयर्स रिटेंशन के नियम घोषित कर दिए हैं. घोषित हुए नियमों में सात नंबर का नियम सबसे इंट्रेस्टिंग है. क्योंकि यहां सात नंबर का सच में अर्थ- तला फ़ॉर अ रीज़न है. इस नियम को देखकर ही लग रहा है कि ये किसी खास प्लेयर के लिए डिज़ाइन हुआ है.

जी हां, BCCI ने पांच साल पहले रिटायर हो चुके भारतीय क्रिकेटर्स को अनकैप्ड कैटेगरी में डाल दिया है. IPL मेगा ऑक्शन की ख़बरें आने के साथ ही, CSK की सबसे बड़ी चिंता यही थी. वो नियम घोषित होने का इंतजार कर रहे थे, जिससे एमएस धोनी को रिटेन करने के प्लान पर काम कर सकें. और अब वही हुआ, जो CSK चाहती थी. सारी ICC ट्रॉफ़ीज़ जीत चुके, दुनिया के महानतम विकेट-कीपर बल्लेबाज एमएसधोनी अनकैप्ड प्लेयर के रूप में अगला सीजन खेलेंगे.

यह भी पढ़ें: गंभीर का प्रभाव, स्टार को किया साइडलाइन... बांग्लादेश T20i टीम से क्यों गुस्साए फ़ैन्स?

बता दें कि इस नियम को 2021 के बाद हटा दिया गया था. लेकिन ताजा रिलीज़ के मुताबिक,

'कोई भी कैप्ड भारतीय खिलाड़ी अनकैप्ड हो जाएगा, अगर वो संबंधित सीज़न के आयोजन के साल से पहले के बीते पांच कैलेंडर सालों में इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट, वनडे, T20I) की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा ना रहा हो. और उसके पास BCCI का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं हो. यह नियम सिर्फ़ भारतीय खिलाड़ियों पर लागू होगा.'

यह फैसला शनिवार, 28 सितंबर को बेंगलुरु में IPL गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में लिया गया. अब CSK वाले धोनी को चार करोड़ में रिटेन कर सकते हैं. IPL2024 की शुरुआत से ठीक पहले कप्तानी छोड़ने वाले धोनी पिछली बार 12 करोड़ में रिटेन हुए थे. साल 2020 के अगस्त महीने में रिटायर हुए धोनी ने आखिरी बार 2019 में भारत के लिए खेला था. क्रिकइंफ़ो के मुताबिक, अगर CSK उन्हें चार करोड़ में रिटेन करेगी तो धोनी की सैलरी में 66.67 परसेंट की गिरावट होगी.

बता दें कि इस बार टीम्स ज्यादा से ज्यादा छह प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं. इसमें पांच कैप्ड और दो अनकैप्ड प्लेयर्स हो सकते हैं. अगर कोई टीम पांच ही प्लेयर रिटेन करती है तो वह राइट टू मैच कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकेगी. हालांकि, भले ही इस नियम से CSK का फायदा हो रहा हो. लेकिन फ़ैन्स इससे नाखुश हैं. इसे धोनी की बेइज्जती बताते हुए एक फ़ैन ने पोस्ट किया,

'अगर CSK धोनी को एक अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन करती है, तो ये धोनी की सबसे बड़ी बेइज्जती होगी. वो एक खत्म नियम को सिर्फ़ धोनी को एडजस्ट करने के लिए वापस लाए, क्योंकि वो धोनी को ज्यादा पैसे नहीं देना चाहते और ये बहुत गलत है. अगर मैं एक CSK फ़ैन होता, तो मैं इससे शर्मिंदा होता. उन्हें पहला रिटेंशन बनाइए और अपने लेजेंड का सम्मान करना सीखिए.'

एक और फ़ैन ने लिखा,

‘उन्हें महेंद्र सिंह धोनी को चार करोड़ में रिटेन नहीं करना चाहिए. पांच IPL ट्रॉफ़ी वाले कप्तान को चार करोड़ में नहीं रिटेन होना चाहिए.’

ख़ैर, फ़ैन्स कुछ भी कहें. लेकिन अगर धोनी और CSK दोनों चार करोड़ में राज़ी होंगे, तो धोनी एक और सीजन इस फ़्रैंचाइज़ के लिए खेलते दिखेंगे. IPL 2025 Auction के इसी साल नवंबर में होने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम्स को रिटेंशन लिस्ट सबमिट करने के लिए 31 अक्टूबर तक का वक्त मिला है.

वीडियो: बांग्लादेशी क्रिकेट फैन की कानपुर में हुई पिटाई, UP पुलिस ने मामला ही पलट दिया