बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी का पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. और जब इस टेस्ट के तीसरे और चौथे दिन का खेल होगा, तब पूरी दुनिया की नज़रें पर्थ से बहुत दूर सऊदी अरब से शहर जेद्दा पर टिकी होंगी. और ऐसे क्यों होगा, क्योंकि BCCI ऐसा चाहती है. और इसी बात ने कई पूर्व क्रिकेटर्स को गुस्सा दिला दिया है.
सबसे खराब... BCCI की प्लानिंग से गुस्सा पॉन्टिंग, फैसले पर बहुत कुछ बोल गए!
पर्थ टेस्ट शुरू होने वाला है. और इसी टेस्ट के दौरान होंगे IPL Auction 2025. इस बात ने तमाम लोगों को गुस्सा दिला दिया है. गुस्सा लोगों में IPL से जुड़े कई विदेशी शामिल हैं. और इन लोगों ने BCCI को सुना दिया है.
गुस्सा करने वालों में ऑस्ट्रेलियन लेजेंड रिकी पॉन्टिंग और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी शामिल हैं. पॉन्टिंग ने तो इसे 'सबसे खराब संभावित स्थिति' करार दिया है. दरअसल ऑक्शन की टाइमिंग के चलते पॉन्टिंग, जस्टिन लैंगर जैसे ऑस्ट्रेलियन दिग्गजों के साथ, टीम के बोलिंग कोच डैनिएल वेटोरी को भी पर्थ टेस्ट बीच में छोड़ जेद्दा जाना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: कोई भी हमें परेशान... ICC से जय शाह वाली BCCI की शिकायत कर रहा है पाकिस्तान!
पॉन्टिंग और लैंगर तो चैनल सेवेन की कॉमेंट्री टीम में भी शामिल हैं. ये लोग पर्थ टेस्ट में बस पहले दिन ही कॉमेंट्री कर पाएंगे. IPL में पॉन्टिंग पंजाब किंग्स के हेड कोच हैं. लैंगर के पास लखनऊ सुपर जाएंट्स की कोचिंग है जबकि वेटोरी सनराइज़र्स हैदराबाद के कोच हैं. इंडिया टुडे के मुताबिक इस बारे में पॉन्टिंग ने कहा,
'ये मेरे और जस्टिन लैंगर के लिए सबसे खराब संभावित स्थिति है. बीते कई महीनों से हम सोच रहे थे कि ये शायद टेस्ट मैचेज़ के बीच के गैप के दौरान होगा. इससे दोनों टीम्स के कई प्लेयर्स पर से प्रेशर कम हो जाता. दोनों टीम्स के बहुत सारे प्लेयर्स ऑक्शन में रहेंगे. इसीलिए मैंने हमेशा सोचा था कि ये उसी गैप में होगा क्योंकि ये सभी के लिए बेहतर दिख रहा था. लेकिन मुझे नहीं पता कि इन लोगों ने ये तारीखें क्यों चुनीं.
शायद इसका गेम से कुछ लेना-देना होगा. ऑक्शन दिन का खेल खत्म होने के लगभग तुरंत बाद ही होगा. शायद ये ब्रॉडकास्ट से जुड़ा कोई मसला हो. पहले दिन कॉमेंट्री करने के बाद मैं फ़्राइडे लेट नाइट जेद्दा के लिए निकलूंगा. ऑक्शन 24 और 25 तारीख को है और फिर जैसा हमारा ऑक्शन जाएगा, उसी हिसाब से देखते हैं कि मैं कब वापस लौट पाता हूं. उम्मीद है कि मैं पर्थ टेस्ट के खत्म होने तक वापस लौट आऊंगा. नहीं तो एडिलेड टेस्ट की शुरुआत तक तो पक्का.'
माइकल वॉन भी BCCI के इस फैसले से ख़फ़ा दिखे. उन्होंने कोडस्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा,
'मैं इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं कि उन लोगों ने पहले टेस्ट के बीच में IPL ऑक्शन रख दिया. मेरे हिसाब से ये बकवास है. पहले और दूसरे टेस्ट के बीच हमारे पास नौ दिन का गैप था. फिर ये इसे बीच में क्यों रख रहे हैं. जबकि इन्हें पता है कि प्लेयर्स एक टेस्ट मैच खेलते हुए कितने प्रेशर में होते हैं.'
बता दें कि 31 अक्टूबर को फ़्रैंचाइज़ ने अपने रीटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी की थी. और अब ये ऑक्शन में टीम बनाने की तैयारी कर रही हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने पूरे छह प्लेयर्स रीटेन किए थे. ये दोनों ही फ़्रैंचाइज़ ऑक्शन में बिना किसी राइट टू मैच कार्ड के जाएंगी.
वीडियो: धोनी के लिए BCCI ने नियम बदला, अब CSK फ़ैन्स खुश हो जाएंगे!