दो खिलाड़ियों का एक जैसा ही नाम... एक ही जैसा बेस प्राइस. और यही बात पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम के लिए IPL 2024 ऑक्शन (IPL Auction) में मुसीबत बन गई. इस ऑक्शन के दौरान पंजाब किंग्स ने एक ऐसे प्लेयर को खरीद लिया, जिसे वो खरीदना ही नहीं चाहती थी. खिलाड़ी का नाम है शशांक सिंह (Shashank Singh). जो पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे.
पंजाब किंग्स के मालिकों से हुआ बड़ा 'ब्लंडर', गलत खिलाड़ी को खरीद डाला, पता है फिर क्या हुआ?
IPL Auction 2024 में पंजाब किंग्स ने 20 लाख के बेस प्राइस वाले ऑलराउंडर शशांक सिंह को खरीद लिया. जिनकी उम्र 32 साल है. लेकिन फ्रैंचाइज का इरादा 19 साल की उम्र वाले शशांक सिंह को खरीदने का था.
दरअसल पंजाब किंग्स ने 20 लाख के बेस प्राइस वाले ऑलराउंडर शशांक सिंह को खरीद लिया. जिनकी उम्र 32 साल है. लेकिन फ्रैंचाइज का इरादा 19 साल की उम्र वाले शशांक सिंह को खरीदने का था. इस कंफ्यूजन का कारण ये रहा कि दोनों ही प्लेयर्स के नाम एक जैसे होने के साथ-साथ उनका बेस प्राइस भी सेम ही था. इस दौरान पंजाब के ऑक्शन टेबल पर कोच संजय बांगर और ट्रेवर बेलिस के साथ-साथ टीम के मालिक नेस वाडिया और प्रीति जिंटा मौजूद थीं. शशांक सिंह का नाम ऑक्शन के लिए आने पर महज पंजाब किंग्स ने ही दांव लगाया. और इसी वजह से 20 लाख की बेस प्राइस पर ही ये खिलाड़ी उनकी टीम में चला गया.
जिसके बाद ऑक्शनर मल्लिका सागर ने बिड के लिए अगले खिलाड़ी का नाम लिया. लेकिन तभी पंजाब किंग्स को अपनी गलती का एहसास हो गया. और उन्होंने प्लेयर्स को वापस लौटाने और पैसे टीम के पर्स वापस डालने की मांग की, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. ऑक्शनर ने IPL के नियमों का हवाला देते हुए बताया कि शशांक सिंह पर एकमात्र बोली पंजाब ने ही लगाई थी और हैमर भी डाउन हो चुका था. इस वजह से ही बोली को नहीं पलटा जा सकता था. जिसका नतीजा ये हुआ कि पंजाब किंग्स को ना चाहते हुए भी शशांक सिंह को अपनी टीम में शामिल करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: RCB ने तेज़ गेंदबाज़ को मोटी रकम में खरीदा, लोग बोले- ''TV बेचकर रिमोट ले लिया''
कौन हैं शशांक सिंह?शशांक सिंह की बात करें तो उनका जन्म 21 नवंबर, 1991 को हुआ. वो IPL में इससे पहले पंजाब और हैदराबाद की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. पंजाब की तरफ से हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. जबकि पिछले सीज़न उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से 10 IPL मैच खेले. जिसमें उनके नाम 17.25 की औसत से केवल 69 रन रहे. बैटिंग के साथ-साथ शशांक काम चलाऊ गेंदबाजी भी करते हैं.
शिखर धवन(कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंगस्टन, राइली रूसो, जितेश शर्मा, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, ऋषि धवन, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, शिवम सिंह, हरप्रीत भाटिया, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, प्रिंस चौधरी, तनय त्यागराज और विदवथ कावेरप्पा.