IPL 2024 के लिए हो रहे Auction में ट्रैविस हेड को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने 6.80 करोड़ में खरीदा है. ये मज़बूत रकम है. सनराइजर्स हैदराबाद ने हेड के लिए सबसे पहले बोली लगाई थी. फिर चेन्नई सुपर किंग (CSK) भी जंग में आई. लेकिन अंत में हेड को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया.
IPL Auction 2024: वर्ल्ड कप फाइनल में करोड़ों भारतीयों का सपना तोड़ने वाले ट्रैविस हेड को जबर पैसा मिला है
IPL Auction 2024: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में दूसरे रिकी पॉन्टिंग साबित हुए ट्रैविस हेड पर इस नीलामी में सबकी नज़र थी. सबको उम्मीद थी कि उन्हें खरीदने के लिए होड़ मचेगी. ऐसा ही कुछ हुआ. कितने में बिके हैं ट्रैविस हेड, जानिए.

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर ट्रैविस हेड (Travis Head) का बेस प्राइज 2 करोड़ रूपये था. वही ट्रैविस हेड, जिन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता. जिन्होंने करोड़ों भारतीयों का सपना तोड़ा. भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए ट्रैविस ने 120 गेंद खेल कर 137 रन बनाए थे. इस शानदार बल्लेबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने बहुत ही आराम से भारत को हरा दिया था. हेड ने इस मैच में 15 चौके और 4 छक्के मारे थे.
इससे पहले, ट्रैविस IPL की दो फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं. 2015 में हेड दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) का हिस्सा रहे. लेकिन इस सीज़न में उन्होंने कोई भी मैच नहीं खेला. इसके बाद 2016 और 2017 के IPL में ट्रैविस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से खेले. अभी तक के अपने IPL कैरियर में उन्होंने कुल 10 मैच खेल कर 205 रन बनाए हैं और 2 विकेट्स लिए हैं. उनके IPL स्कोर में 8 छक्के, 12 चौके और 1 अर्धशतक भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पैट कमिंस ने कहा, 'ट्रैविस हेड को खिलाना रिस्की था पर...'
साल | मैच | रन | गेंद | अर्धशतक | चौका | छक्का |
2016 | 3 | 54 | 40 | 0 | 3 | 2 |
2017 | 7 | 151 | 108 | 1 | 9 | 6 |
टोटल | 10 | 205 | 148 | 1 | 12 | 8 |
वहीं 2016 और 2017 के IPL में ट्रैविस ने गेंदबाजी भी की है. इन दोनों सालों में उन्होंने 48 गेंदें फेंकी है. 81 रन देकर हेड ने IPL मेें 2 विकेट्स भी लिए हैं. पिछले दो सालों में वनडे क्रिकेट में ट्रैविस हेड का प्रदर्शन शानदार रहा है.
IPL 2016 में उन्हें 50 लाख रूपये मिले थे, तब उनका बेस प्राइज 30 लाख रूपये था.
IPL 2024 के लिए कुल 333 खिलाड़ियों की बोली लग रही है, इनमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: ट्रैविस हेड के लिए शेन वार्न ने 7 साल पहले जो कहा था, एकदम सही साबित हुआ
वीडियो: IPL Auction 2024 से पहले जानें मालिक-कप्तान के बीच क्या बातें होती हैं?