The Lallantop

पिछले सीज़न 8 रन का एवरेज, इस सीज़न मिल गए 11.5 करोड़ रुपये

पंजाब ने क्यों इस खिलाड़ी पर लगाई ये बोली?

post-main-image
लायम लिविंगस्टोन. फोटो- रॉयटर्स
IPL निलामी में खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश जारी है. इस लिस्ट में एक नाम और जोड़ लीजिए, इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टन का. पंजाब किंग्स की टीम ने लिविंगस्टन को 11.5 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर खरीदा है. दाहिने हाथ का ये बल्लेबाज़ अपनी ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. रविवार की निलामी ने लिविंगस्टन को अपने इसी इंप्रेशन का फायदा मिला और छप्परफाड़ पैसे भी बरसे. लिविंगस्टन का IPL करियर लिविंगस्टन को पहली बार राजस्थान रॉयल्स ने 2019 में खरीदा. IPL 2019 में लिविंगस्टोन ने चार मैच खेले और 71 रन बनाए थे. इस सीज़न में लिविंगस्टन ने जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 26 गेंदों में 44 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. हालांकि उसके बाद से IPL में इस इग्लिंश प्लेयर का बल्ला लगभग खामोश ही है. 2020 में एक भी मैच नहीं खेला. और पिछले सीज़न यानी IPL 2021 में 5 मैच में सिर्फ 42 रन ही बनाए. लेकिन किसने सोचा था कि पिछले सीज़न में आठ की एवरेज से सिर्फ 42 रन बनाने वाले लिविंगस्टन पर इस बार पैसों की ऐसी बारिश हो जाएगी. और पंजाब किंग्स एक करोड़ के बेस प्राइज़ वाले लिविंगस्टन को साढ़े 11 करोड़ में खरीद लेगा. लिविंगस्टन हार्ड हिटर बैट्समैन माने जाते हैं. फर्स्टक्लास क्रिकेट में लिविंगस्टन विध्वंसक बल्लेबाज़ माने जाते हैं. इंग्लैंड में एक क्लब के लिए खेलते हुए मात्र 21 साल की उम्र में लिविंगस्टन ने सिर्फ 138 गेंदों में 350 रन बना डाले थे. लिविंगस्टन ने महज़ तीन वनडे और 17 T20 खेले हैं. जिसमें उन्होंने T20 का एक शतक भी लगाया है. फील्डिंग की बात करें तो लिविंगस्टोन बेहद चुस्त फील्डर माने जाते हैं. बल्लेबाज़ी के अलावा लिविंगस्टन फिरकी गेंदबाज़ी के लिए भी जाने जाते हैं. और टीम इनका इस्तेमाल एक ऑप्शनल लेग स्पिनर के तौर पर भी कर सकती है. ऐसे में अब ये देखना होगा कि लिविंग्सटन पर इतनी मोटी रकम लगाकर पंजाब ने कोई गलती की है या एक सही फैसला लिया है. पंजाब किंग्स की टीम इस सीज़न IPL में एक बदले हुए दल के साथ उतर रही है. जिसमें शिखर धवन, कगीसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चहर, हरप्रीत बराड़ और शाहरुख खान जैसे खिलाड़ियों को भी खरीदा है.