मैक्सवेल को मिली रकम जान सहवाग मुंह छिपाए-छिपाए फिरेंगे!
पिछले IPL में कुल जमा 108 रन बनाने वाले मैक्सवेल का इस साल क्या हुआ?

ग्लेन मैक्सवेल, फोटो- Getty Images
कुर्सी की पेटी बांध लीजिए. IPL-2021 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 18 फरवरी को हुआ IPL Auction. चेन्नई में हुए इस ऑक्शन में कुल 292 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. कुछ इंटरनेशनल, कुछ डोमेस्टिक. इस बार के ऑक्शन में सबसे ज़्यादा पैसा लेकर उतरी पंजाब किंग्स. जी हां, प्रीति जिंटा की टीम का नया नाम यही है. पंजाब की टीम 53.20 करोड़ रुपये के पर्स के साथ ऑक्शन में उतरी. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स का पर्स सबसे कम रहा. दोनों का 10.75 करोड़ रुपये. IPL 2021 के ऑक्शन की शुरुआत ही धमाकेदार रही. और ये धमाका किया ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल ने. मैक्सवेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा. यानी वो इस साल विराट कोहली की कप्तानी में खेलते दिखेंगे. मैक्सवेल 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ IPL ऑक्शन में उतरे थे. लेकिन उनके लिए दो बड़ी टीमों ने जोरदार बोलियां लगाईं. RCB और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स. दोनों टीमें बोली को 2 करोड़ से 14 करोड़ तक लेकर आईं, लेकिन यहां पर CSK ने कदम पीछे कर लिए.
मैक्सवेल का इतने बड़े अमाउंट में बिकना बड़ी बात है क्योंकि IPL 2020 में उनका प्रदर्शन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा था. मैक्सवेल ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 13 मैच में महज 108 रन बनाए थे और 3 विकेट लिए थे. उन्हें 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. उनके प्रदर्शन पर तंज कसते हुए वीरेंद्र सहवाग ने तो मैक्सवेल को '10 करोड़ की चीयरलीडर' तक कह दिया था. इसके अलावा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 2 करोड़ 20 लाख में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ गए. स्मिथ बीते सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे. उनकी कप्तानी में टीम ने बेहतरीन शुरुआत की थी, लेकिन बाद में उनका कैंपेन पटरी से उतर गया. राजस्थान ने टेबल में सबसे नीचे फिनिश किया.