The Lallantop

DC का 20 साल का ये युवा ऑलराउंडर गूगल पर नहीं मिलेगा, लेकिन फाइटर है

Vipraj Nigam ने यूपी के लिए 3 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. जिसमें उन्होेंने 13 विकेट अपने नाम किए हैं. लेकिन लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ मुकाबले में उनके बल्ले ने गजब ढा दिया.

post-main-image
विप्रज ने मैच में 7वें विकेट के लिए आशुतोष शर्मा के साथ 22 गेंदों में 55 रनों की पार्टनरशिप की. (फोटो- PTI)

IPL 2025 के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने लखनऊ सुपरजायंट्स ( LSG) को एक विकेट से हरा दिया. लास्ट ओवर तक गए इस थ्रिलर मैच में दिल्ली के हीरो रहे आशुतोष शर्मा. वो इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने आए थे. लेकिन आशुतोष के साथ मैच में असली इम्पैक्ट 20 साल के युवा ऑलराउंडर विप्रज निगम ने क्रिएट किया (Vipraj Nigam on debut for Delhi Capitals). जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें  ‘फाइटर’ तक करार दिया.

20 साल के युवा ऑलराउंडर विप्रज निगम की कहानी जानेंगे, लेकिन उससे पहले बताते हैं कि दिल्ली कैपिटल्स ने अपने X हैंडल पर जीत के बाद क्या लिखा?

LSG को हराने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने अपने X पोस्ट में विप्रज निगम की तारीफ करते हुए एक फोटो लगाई. फोटो में विप्रज दिख रहे हैं, और नीचे गूगल सर्च बार में ‘Who is Vipraj Nigam?’ लिखा दिख रहा है. टीम ने कैप्शन में लिखा,

“आप विप्रज निगम सर्च करिए. आपको एक फाइटर मिलेगा.”

रिंकू के साथ मैच पलटा था

विप्रज के लिए ये पोस्ट तारीफ तो है ही, लेकिन इससे ये भी पता चलता है कि उनका नाम अभी इतना सुना नहीं गया है. LSG के खिलाफ खेला गया मैच उनका IPL डेब्यू है. 20 साल के विप्रज उत्तर प्रदेश से आते हैं. उन्हें मेगा ऑक्शन में दिल्ली की टीम ने 50 लाख रुपये में शामिल किया था. विप्रज 2024-25 की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से लाइमलाइट में आए थे. इस टूर्नामेंट में उन्होंने सात से थोड़ा ज्यादा की इकोनॉमी से 8 विकेट लिए थे. हालांकि, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्हें बैटिंग करने के उतने मौके नहीं मिले. पर आंध्र प्रदेश के खिलाफ एक मैच में विप्रज ने इंडियन प्लेयर रिंकू सिंह के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई. टीम को 157 रन बनाने थे, उन्होंने 8 गेंद में 27 रनोें की तेज-तर्रार पारी खेली थी.

यूपी के लिए 3 फर्स्ट क्लास मैच खेले

विप्रज की बैटिंग की तारीफ दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर केविन पीटरसन ने भी खूब की. DC के प्री-सीजन इंट्रा स्क्वाड मैच में विप्रज ने 29 गेंद में 54 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए थे.

विप्रज ने यूपी के लिए 3 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले हैं. जिसमें उन्होेंने 13 विकेट अपने नाम किए हैं. इस सीजन में विजय हजारे ट्रॉफी के भी पांच मैचों में उन्होंने 5 की इकोनॉमी से चार विकेट लिए हैं.

आशुतोष ने की विप्रज की तारीफ

हालांकि, LSG के खिलाफ मैच में विप्रज के बॉलिंग फिगर्स अच्छे नहीं रहे. 2 ओवर में उन्होंने 35 रन दिए. और एडेन मार्करम का जरूरी विकेट भी लिया. पर विप्रज ने बैट से जो किया, उसकी तारीफ हर कोई कर रहा है. विप्रज ने मैच में 7वें विकेट के लिए आशुतोष शर्मा के साथ 22 गेंदों में 55 रनों की पार्टनरशिप की. उन्होेंने 15 गेंद में 39 रनों की बेहतरीन पारी खेली. पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए. आशुतोष ने 31 गेंद में 66 रनोें की पारी खेल, दिल्ली को शानदार जीत दिलाई. उन्हें प्लेयर ऑफ दी मैच भी चुना गया.

मैच के बाद आशुतोष ने विप्रज की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि वो विप्रज से बॉल हिट करने को कह रहे थे. विप्रज प्रेशर में भी काफी शांत थे.

वीडियो: 'पिता ऑटोड्राइवर'.. MI के स्पिनर विग्नेश पुथुर की कहानी, अपने आइडल कुलदीप यादव से क्या सीखा?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स