The Lallantop

धोनी के विवादित विकेट को लेकर सहवाग का तीखा बयान, बोले- ‘आउट नहीं ही होते तो क्या ही फर्क …’

CSK vs KKR मैच में Mahendra Singh Dhoni के विवादित को लेकर काफी बवाल मचा. थर्ड अंपायर ने अल्ट्रा एज में स्पाइक के बावजूद धोनी को LBW आउट दिया था. इसे लेकर Virender Sehwag ने भी रिस्पॉन्ड किया है.

post-main-image
CSK vs KKR मैच में धोनी के विकेट को लेकर कंट्रोवर्सी (फोटो- PTI)

IPL 2025 में हिंदी कॉमेंटेटर और विवाद का एक रिश्ता बन गया है. हर मैच के बाद कोई न कोई कॉमेंटेटर किसी न किसी विवाद में घिर ही जाते हैं. अब ताजा मामला 11 अप्रैल को हुए KKR vs CSK मैच का है. इसमें महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की अगुवाई वाली CSK को एक करारी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, मैच के दौरान थर्ड अंपायर के एक विवादित फैसले से CSK फैन्स बहुत दुखी हैं. CSK फैन्स का मानना है कि मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी को गलत LBW आउट दिया गया. इसे लेकर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का भी रिएक्शन सामने आया है. जो शायद ही CSK फैन्स को रास आने वाला है.

ये है मामला

11 अप्रैल को KKR के खिलाफ मैच में धोनी सिर्फ 1 रन ही बना सके. 16वें ओवर में सुनील नरेन की गेंद उनके पैड पर लगी. अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. लेकिन धोनी ने तुरंत DRS ले लिया. रिप्ले के दौरान बॉल जब उनके बैट के पास से गुजरी, तो अल्ट्रा एज में हल्का स्पाइक नजर आया. हालांकि, थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर के फैसले को बरकरार रखा. जिसके बाद सोशल मीडिया पर थर्ड अंपायर के इस फैसले को लेकर बहस छिड़ गई.

ये भी पढ़ेें : CSK ने लगातार 5वां मैच हार नया रिकॉर्ड बनाया, हार की एक वजह धोनी भी!

सहवाग ने क्या कहा?

इसे लेकर Star Sports पर कॉमेंट्री के दौरान सहवाग से भी सवाल पूछा गया कि अगर धोनी आउट नहीं दिए जाते तो इसका इंपैक्ट  क्या होता? इस पर सहवाग ने कहा,

मुझे नहीं लगता इससे बहुत फर्क पड़ता. अगर वह आउट नहीं होते, तो CSK कितना रन बना लेती? मैक्सिमम 130? KKR तब कब तक टारगेट चेज कर लेती (10.1 ओवर) ? हम 15 मिनट बाद मैच एनालिसिस कर रहे होते. सिर्फ यही फर्क होता.

नरेन का ऑलराउंड प्रदर्शन

बात मैच की करें तो CSK ने इस मैच में हर डिपार्टमेंट में निराश किया. पहले बैटिंग करते हुए टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी. KKR के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन ने मैच को एकतरफा कर दिया. पहले गेंदबाजी में सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट झटके. बारी जब बैटिंग की फि‍र ओपनिंग करते हुए 18 गेंदों में 44 रन कूट दिए. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के भी जड़े. KKR ने 104 रन के टारगेट को 2 विकेट पर सिर्फ 10.1 ओवर में हासिल कर लिया. इस हार के बाद CSK की टीम 6 मैच में एक जीत और पांच हार के साथ पॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर खिसक गई.

वीडियो: MS Dhoni की कप्तानी में भी नहीं जीती CSK, KKR ने 8 विकेट से रौंदा!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स