वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag). IPL 2025 में कॉमेंट्री को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहते हैं. वो कई प्लेयर्स को ट्रोल करते हुए नजर आते हैं. हाल ही में सहवाग ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के कॉन्ट्रोवर्शियल विकेट पर टिप्पणी की थी. जो कई फैन्स को रास नहीं आया था. अब वीरू पाजी ने विराट कोहली (Sehwag Trolls Kohli) को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जो सुन RCB फैन्स को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा.
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में विराट कोहली से ध्रुव जुरेल का कैच ड्रॉप हो गया. राजस्थान की पारी का 17वां सुयश शर्मा डाल रहे थे. उनकी बॉल पर जुरेल ने लॉन्ग ऑफ की तरफ शॉट लगाया. गेंद विराट कोहली के पास गई. लेकिन उनसे ये कैच ड्रॉप हो गया. ये कैच काफी आसान नजर आ रहा था. इस फंबल के बाद विराट काफी निराश नजर आए और गुस्से में गेंद को जमीन पर पटक दिया.फिर राजस्थान की पारी के आखिरी ओवर में देवदत्त पडिक्कल ने शिमरोन हेटमायर का एक शानदार कैच लपका. जिसके बाद कॉमेंट्री पर सहवाग ने कोहली पर तगड़ा तंज कसा. सहवाग बोले,
कोहली से कैच ड्रॉप हुआ, फिर सहवाग ने ऐसी बात कही, जो सुन RCB फैन्स नाराज हो जाएंगे!
IPL 2025 में Virender Sehwag कॉमेंट्री को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहते हैं. वो कई प्लेयर्स को ट्रोल करते हुए नजर आते हैं. उन्होंने कोहली को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जो सुन RCB फैन्स को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा.
.webp?width=360)
शुक्र है कोहली नहीं थे वहां.
ये भी पढ़ें: धोनी के विवादित विकेट को लेकर सहवाग का तीखा बयान, बोले- ‘आउट नहीं ही होते तो क्या ही फर्क …’
उनकी ये बात सुन कॉमेंट्री बॉक्स में मौजूद बाकी कॉमेंटेटर्स भी हंस पड़े. इससे पहले सहवाग ने 11 अप्रैल को हुए KKR vs CSK मैच में धोनी के विकेट पर तंज कसा था. मैच के दौरान थर्ड अंपायर के एक विवादित फैसले की वजह से धोनी को पवेलियन लौटना पड़ा. CSK फैन्स का मानना था कि मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी को गलत LBW आउट दिया गया. इस मैच में धोनी सिर्फ 1 रन ही बना सके. धोनी के विकेट को लेकर Star Sports पर कॉमेंट्री के दौरान सहवाग से सवाल पूछा गया कि अगर धोनी आउट नहीं दिए जाते तो इसका इंपैक्ट क्या होता? इस पर सहवाग ने कहा,
मुझे नहीं लगता इससे बहुत फर्क पड़ता. अगर वह आउट नहीं होते, तो CSK कितना रन बना लेती? मैक्सिमम 130? KKR तब कब तक टारगेट चेज कर लेती (10.1 ओवर) ? हम 15 मिनट बाद मैच एनालिसिस कर रहे होते. सिर्फ यही फर्क होता.
बात RCB vs RR मैच की बात करें तो कोहली से कैच ड्रॉप होने के बावजूद उनकी टीम आसानी से ये मैच जीत गई. राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 173 रन बनाए. जिसे RCB ने 17.3 ओवर में महज 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया. RCB के लिए फिल सॉल्ट ने 33 बॉल पर 65 रन की पारी खेली. जबकि कोहली ने 45 बॉल पर 62 और पडिक्कल ने 28 बॉल पर 40 रन की नाबाद पारी खेल टीम को टारगेट तक पहुंचा दिया.
वीडियो: जब ग्लेन मैक्सवेल को विरेंदर सहवाग ने कहा- "मुझे तुम्हारे जैसे फ़ैन की जरूरत नही"
