The Lallantop

'आपने मुझे नहीं चुना? अब मैं दिखाता', RCB के खिलाफ सिराज की बॉलिंग पर बोले सहवाग

IPL 2025 में RCB के खिलाफ मैच में Mohammed Siraj ने ना सिर्फ 3 विकेट हासिल किया, बल्कि उन्होंने बेहद ही किफायती बॉलिंग भी की. Virender Sehwag ने उनकी खूब तारीफ की है. साथ ही उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैनेजमेंट पर सवाल भी उठाया है,

post-main-image
सहवाग ने सिराज को बाहर करने पर RCB को सुनाया

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj). गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए सिराज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया. सिराज ने इस मुकाबले में ना सिर्फ 3 विकेट हासिल किए बल्कि उन्होंने बेहद ही किफायती बॉलिंग भी की. सिराज के इस बेहतरीन प्रदर्शन की वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने खूब तारीफ की है. साथ ही उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैनेजमेंट पर सवाल भी उठाया है.

2 अप्रैल को RCB के खिलाफ सिराज ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिए. उनकी तारीफ करते हुए सहवाग ने क्रिकबज के एक शो में कहा,

कहीं न कहीं मुझे लगता है कि उनके अंदर चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा नहीं होने के दुख है. सिराज के अंदर एक आग है और मैंने उनकी वो आग देखी है. हम एक युवा फास्ट बॉलर से यही उम्मीद करते हैं. वो बताना चाह रहे हैं कि हां, आपने मुझे नहीं चुना? अब मैं आपको दिखाता हूं. मुझे उम्मीद है कि वो उसी इंटेंसिटी के साथ प्रदर्शन करते रहेंगे और जल्द ही भारतीय टीम में वापसी करेंगे.

ये भी पढ़ें: 'गरीबों को भी...' सहवाग ने RCB को बहुत गंदा ट्रोल किया, भड़के फैन्स ने उन्हें ही लपेट लिया!

सहवाग ने इससे पहले सिराज को रिटेन नहीं करने के लिए RCB पर निशाना साधा. उन्होंने कहा,

RCB ने मोहम्मद सिराज को जाने देकर एक बड़ी चूक कर दी. पावरप्ले के उनके आंकड़े गज़ब के रहे हैं, उन्हें डेथ ओवर्स में मुश्किल होती थी. अगर धोनी का उदाहरण लें तो उन्होंने कई सालों तक दीपक चाहर का इस्तेमाल बिल्कुल सही तरीके से किया. उन्हें पावरप्ले में पूरा कोटा डलवाया और बाद के ओवर्स से दूर रखा. ठीक उसी तरह, राजस्थान रॉयल्स ने भी ट्रेंट बोल्ट के साथ किया. उनसे डेथ ओवर्स में बॉलिंग नहीं कराई. लेकिन RCB के कप्तानों ने सिराज का सही इस्तेमाल नहीं किया. इस वजह से RCB उनकी काबिलियत का फायदा नहीं उठा पाई.

इस मुकाबले के बाद सिराज ने भी RCB के खिलाफ खेलने को लेकर बात की. उन्होंने बताया,

यह काफी इमोशनल था, क्योंकि मैंने RCB टीम के लिए 7 सालों तक खेला. कुछ घबराहट और कुछ इमोशन थे, लेकिन जैसे ही मेरे हाथ में गेंद आई, वो नार्मल होने लगा था.

बताते चलें कि सिराज सात साल तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा रहे थे. हालांकि पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन से पहले RCB ने सिराज को रिटेन नहीं करने का फैसला किया. IPL 2025 के ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने सिराज को 12.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा.

 

वीडियो: जब ग्लेन मैक्सवेल को विरेंदर सहवाग ने कहा- "मुझे तुम्हारे जैसे फ़ैन की जरूरत नही"

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स