राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की एक और हार. इसका कौन जिम्मेदार? टीम के स्टैंड-इन कैप्टन रियान पराग (Riyan Parag) के हिसाब से मिडिल ऑर्डर, जिसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangaluru) के स्पिनर्स की कुटाई ठीक से नहीं की. हालांकि, उनके इस असेसमेंट से टीम इंडिया के दो पूर्व क्रिकेटर खासे नाराज हैं. हम बात कर रहे हैं वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) और अमित मिश्रा (Amit Mishra) की.
पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा का कहना है कि रियान को अपनी टीम के सदस्यों पर सवाल उठाने से पहले अपने शॉट सेलेक्शन के बारे में सोचना चाहिए. वहीं, सहवाग ने कहा कि राजस्थान के मिडिल ऑर्डर ने स्पिनर्स को ठीक-ठाक ही खेला.
आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि हुआ क्या. RR और RCB का मुकाबला था. आरसीबी टॉस हारी. पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी. विराट और देवदत्त पड्डीकल ने बढ़िया खेला. रन बने कुल 205. इसके बाद बारी थी राजस्थान की. शुरुआत अच्छी रही. मिडिल ओवर्स में भी तेजी से रन आए. 206 रनों को चेज करते हुए RR कभी भी मैच से बाहर नहीं दिखी. लेकिन आखिरी दो-तीन ओवरों में खेल पलट गया. पहले शिमरॉन हेटमायर आउट हुए, फिर ध्रुव जुरेल. और आखिर में टीम 11 रनों से मैच हार गई.
हार के बाद रियान पराग बोले कि मिडिल ऑर्डर ने आरसीबी के स्पिनर्स कृणाल पंड्या और सुयांश शर्मा के खिलाफ इंटेंट नहीं दिखाया. होस्ट ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए उन्होंने कहा,
रियान पराग ने कुछ ऐसा कहा कि दिग्गज बोले- 'खुद को तो देख लो...'
IPL 2025: Royal Challengers Bangaluru के खिलाफ Rajasthan Royals की हार के बाद स्टैंड-इन कैप्टन Riyan Parag ने टीम के प्लेयर्स पर सवाल उठाए थे. इसको लेकर Virender Sehwag और Amit Mishra ने नाराजगी जाहिर की है.

हमने ठीक गेंदबाजी की. मुझे लग रहा था कि यह विकेट 210-215 रनों वाला है. हम उन्हें रोकने में कामयाब रहे. बैटिंग के दौरान भी आधे हिस्से तक हम ड्राइविंग सीट पर थे. लेकिन हमें खुद ही दोषी मानना होगा, क्योंकि हमने स्पिनर्स के खिलाफ कम इंटेंट नहीं दिखाया.
बता दें कि आरसीबी के स्पिनर्स की गेंदों का सबसे ज्यादा सामना नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल और शिमरॉन हेटमायर ने किया था
बस उनकी यही बात अमित मिश्रा और वीरेंद्र सहवाग को नहीं भाई. क्रिकबज के एक शो में वीरेंद्र सहवाग ने कहा,
मिडिल ऑर्डर (ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर और नीतीश राणा) ने स्पिनर्स के खिलाफ उतना भी खराब नहीं खेला. उन्होंने 4 ओवर में 31 रन बनाए. देखा जाए तो गेंदबाजी भी अच्छी थी. उन्हें विकेट भी मिले तो ऐसे में संभल कर खेलना बनता है. फिर भी यह मैच राजस्थान की पकड़ में था, जब तक हेटमायर और जुरेल क्रीज पर थे. हालांकि पहले हेटमायर फिर जुरेल के आउट होते ही चीजें बदल गईं. अगर जुरेल आखिर तक होते तो जीत राजस्थान की होती.
ये भी पढ़ें: हेजलवुड ने बीच मैदान ऐसी हरकत की, यशस्वी को गुस्सा आ गया, फिर...
वहीं, अमित मिश्रा ने कहा,
मैच आपके कब्जे में था. लेकिन एक्स्ट्रा रन्स महंगे पड़ गए. अगर आप वाइड के 14 रनों को निकाल दें तो वो जीत जाते.
मिश्रा ने आगे कहा,
अहम मौके पर आपने खुद गलती की. आप दूसरों को दोषी कैसे ठहरा सकते हैं? ऐसा नहीं है कि आप कभी गेम में बहुत ज्यादा पिछड़ रहे थे. आप हमेशा गेम में बने हुए थे. आप 40-50 रन से नहीं हारे हैं. यह क्लोज मैच था. ये मैच आप एक ओवर पहले ही जीत जाते, अगर आप गलत वक्त पर आउट नहीं होते. अहम मौके पर आप जिस किस्म के शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे. उससे दूरी बनाई जा सकती थी. आप खुद मैच को डीप ले जाकर फिनिश कर सकते थे.
बता दें कि रियान पराग ने इस मुकाबले में 11 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली. वे कृणाल पंड्या की एक टर्न होती गेंद के खिलाफ स्लॉग स्वीप के चक्कर में आउट हो गए. जब ये हुआ उस दौरान राजस्थान रॉयल्स 12 रन की एवरेज से रन बना रही थी.
वीडियो: 'ऐसा लगता है कि वे छुट्टी पर आए हैं', सहवाग ने मैक्सवेल-लिविंगस्टन को बुरा सुना दिया