इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत होगी 22 मार्च को. लेकिन फैन्स की नजरें होंगी 23 मार्च पर जिस दिन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स (MI vs CSK) आमने सामने होंगे. हालांकि इस मैच से पहले बड़ी खबर सामने आई है. इस मकाबले में रेगुलर कैप्टन हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मुंबई इंडियंस की कमान संभालेंगे.
हार्दिक नहीं, सूर्यकुमार यादव करेंगे मुंबई इंडियंस की कप्तानी! क्या बात पता चली?
फैन्स की नजरें होंगी 23 मार्च पर जिस दिन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स (MI vs CSK) आमने सामने होंगे. हालांकि इस मैच से पहले बड़ी खबर सामने आई है.
.webp?width=360)
दरअसल, हार्दिक पंड्या पहले मैच में सस्पेंडेड हैं. इस वजह से वो मैदान पर नहीं उतर पाएंगे. ऐसे में ये जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को दी गई है. पंड्या पर यह बैन पिछले सीजन में ही स्लो ओवर रेट के कारण रहा था. जो इस सीजन के पहले मुकाबले में लागू होगा. हालांकि इसके बादे के मुकाबले में हार्दिक पंड्या फिर से टीम की कमान संभाल लेंगे.
इस बात की जानकारी खुद हार्दिक पंड्या ने दी. पंड्या ने 19 मार्च को टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पंड्या ने कहा,
सूर्या इस समय भारतीय T20 टीम के कप्तान हैं. ऐसे में मेरी गैरमौजूदगी में वही इसके (कप्तानी) लिए सही उम्मीदवार भी हैं. मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे साथ रोहित शर्मा, सूर्या और जसप्रीत बुमराह के रूप में 3 कप्तान खेलते हैं. ये तीनों हमेशा मेरे कंधे पर हाथ रखते हैं.
हार्दिक पंड्या ने साथ ही कहा,
मुंबई इंडियंस का इतिहास काबिल ए तारीफ रहा है. इस टीम के फैन्स की उम्मीदें हमेशा बहुत ज्यादा होती हैं, लिहाजा उन उम्मीदों पर खरा उतरना चुनौतीपूर्ण होता है. लेकिन मैंने बतौर कप्तान चैलेंज को एंजॉय किया है. इस समय मेरा फोकस बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने पर है.
मुंबई इंडियंस की बात करें तो पिछले सीजन उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था. टीम 14 में से महज 4 मुकाबलों में ही जीत हासिल कर पाई थी. और उन्होंने पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे फिनिश किया था. ऐसे में फैन्स इस बार टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे.
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, बेवॉन जैकब्स, रयान रिकेलटन, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, नमन धीर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, वेंकट सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान, कॉर्बिन बॉश, विल जैक, मिचेल सेंटनर, अर्जुन तेंडुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपली, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर.
वीडियो: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब कौन सा टूर्नामेंट जीतना है, हार्दिक पंड्या ने बता दिया