सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad). IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने की टीम की उम्मीदें लगभग खत्म हो रही हैं. टीम को एक और मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा. 17 अप्रैल को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद (MI beat SRH) को 4 विकेट से हरा दिया. 11 बॉल्स बाकी रहते.
हैदराबाद की एक और हार, प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल, कप्तान कमिंस क्या बोल गए?
IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने की टीम की उम्मीदें लगभग खत्म हो रही हैं. टीम को एक और मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद की इस हार से कप्तान पैट कमिंस काफी निराश नजर आए.

मैच में ना तो हैदराबाद के बल्लेबाज चले और ना ही गेंदबाज कमाल कर पाए. अब तक खेले गए सात मुकाबलों में से टीम को 5 में हार का सामना करना पड़ा है और उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो रही हैं. टीम 4 पॉइंट्स के साथ पॉइंट टेबल में नौवें नंबर पर है. हैदराबाद की इस हार से कप्तान पैट कमिंस काफी निराश नजर आए. उन्होंने कहा,
अगर आपको फाइनल तक पहुंचना है तो घर से बाहर अच्छा खेलना जरूरी है. दुर्भाग्य से इस सीजन में अब तक ऐसा नहीं हो पाया है. अब हमारे पास एक छोटा ब्रेक है, और फिर से शुरुआत करेंगे.
कमिंस ने साथ ही कहा,
मैच में क्या हुआ?यह विकेट आसान नहीं था. हमारे रन थोड़े कम थे. विकेट थोड़ा मुश्किल था. जब आप यहां आते हैं तो उम्मीद करते हैं कि यह तेज और बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होगा, लेकिन ऐसा नहीं था. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और हमारे हिटिंग एरिया को बंद कर दिया. मुझे लगा कि हमारी तैयारी पूरी थी, लेकिन 160 के स्कोर के साथ आप थोड़ा पीछे महसूस करते हैं. गेंद से हमने अच्छा प्रयास किया.
मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. टीम की ओर से सबसे ज्यादा 40 रन अभिषेक शर्मा ने बनाए. दोनों ओपनर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को पहले ही ओवर में जीवनदान मिला. अभिषेक ने 28 गेंदों में 40 रन बनाए. ट्रेविस हेड 29 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए. ईशान किशन सिर्फ दो रन ही बना सके. हेनरिक क्लासेन ने 28 गेंदों पर 37 रन का योगदान दिया. वहीं आखिरी ओवरों में अनिकेत ने 8 गेंदों में 18 रन और कमिंस ने 4 गेंदों में 8 रन बनाकर टीम के स्कोर को 160 रनों के पार पहुंचाया.
163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ने अच्छी शुरुआत की. रोहित ने तेज शुरुआत दिलाई लेकिन वह 26 के निजी स्कोर पर आउट हो गए. रयान रिकल्टन ने 23 गेंदों में 31 रन की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने 15 गेंदों पर 26 रन बनाए. वहीं विल जैक्स ने 26 गेंदों में 36 रन की अहम पारी खेली. हार्दिक पांड्या ने 9 गेंदों पर 21 रन जोड़े. तिलक वर्मा 17 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद लौटे. हैदराबाद की ओर से पैट कमिंस ने तीन विकेट झटके. हर्षल पटेल को एक विकेट मिला.
वीडियो: IPL 2025: पता है राजस्थान रॉयल्स मैच कहां हारी? ये 2 खिलाड़ी बने वजह