The Lallantop

IPL 2025 के बीच सीजन SRH की टीम ने छोड़ा भारत, जानिए क्या है वजह?

सनराइजर्स हैदराबाद की 28 अप्रैल तक टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर थी. टीम को अपना अगला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है. मैच से पहले टीम भारत छोड़कर चली गई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका कारण भी बताया.

post-main-image
सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले साल फाइनल में जगह बनाई थी. (Photo-PTI)

पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम शानदार फॉर्म में थी लेकिन इस सीजन में उनका हाल इसके ठीक उलट है. यह टीम जीत के लिए तरसती नजर आई, बल्लेबाज अपने चिर परिचित विस्फोटक अंदाज में दिखाई नहीं दिए. गेंदबाज भी संघर्ष करते दिखे. हैदराबाद ने अब तक नौ मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने केवल तीन में ही जीत हासिल की है. टीम अपने पिछले सीजन के फॉर्म को जारी नहीं रख सकी.  अब उन्हें अपना अगला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है लेकिन इस मैच से पहले पूरी टीम भारत छोड़कर दूसरे देश चली गई है.

भारत छोड़ मालदीव्स पहुंची टीम

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में पूरी टीम फ्लाइट लेते हुए नजर रही है. दरअसल हैदराबाद का अगला मैच दो मई को है, ऐसे में टीम के पास लंबा ब्रेक है. फ्रैंचाइजी ने इस ब्रेक का फायदा उठाने का फैसला किया. बीच सीजन में ही टीम रीट्रीट के लिए भारत छोड़ मालदीव्स पहुंच गई है. फैंचाइजी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा

मालदीव्स में हमारे सनराइजर्स का शानदार स्वागत. हम यहां टीम बॉन्डिंग के लिए हैं.

एक अन्य वीडियो में उन्होंने लिखा,

सूरज, समंदर और मालदीव्स में हमारे राइजर्स के लिए रीट्रीट

यह भी पढ़ें - 'खुद ही लोगों को मरवाते हैं.. ' शाहिद अफरीदी ने पहलगाम अटैक पर बहुत 'घटिया' बातें बोलीं

 

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अहम है हर मैच

सनराइजर्स हैदराबाद को अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत मिली थी. हैदराबाद ने पहली बार चेन्नई को उसी के घर पर हराया. इस जीत से टीम ने राहत की सांस ली है. इस जीत ने उसे अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है. हालांकि टीम की राह आसान नहीं है क्योंकि उनके लिए अब हर मैच करो या मरो का मैच है. अब वह अगर कोई भी मैच हारती है तो उसे प्लेऑफ के लिए दूसरों पर निर्भर रहना होगा. 

वीडियो: मुंबई इंडियंस ने IPL पॉइंट्स टेबल पलट दी, ऋषभ पंत क्या बोले, जान लीजिए?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स