The Lallantop

SRH मैच जीती, फिर भी काव्या मारन का गुस्से वाला रिएक्शन क्यों वायरल हो रहा?

SRH की ऑनर Kavya Maran का CSK के ख‍िलाफ गुस्से वाला एक रिएक्शन सोशल मीड‍िया पर खूब छाया हुआ है. SRH ने चेपॉक में पहली बार जीत हासिल की. काव्या मारन इस मैच में कई बार गुस्से में नजर आईं.

post-main-image
SRH ने CSK के ख‍िलाफ 5 विकेट से दर्ज की जीत. (फोटो- PTI)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ऑनर काव्या मारन (Kavya Maran) बहुत बड़ी क्रिकेट फैन भी हैं. इसी कारण मैच के दौरान उनका रिएक्शन भी फैन्स को बहुत पसंद आता है. चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के ख‍िलाफ भी उनका एक रिएक्शन सोशल मीड‍िया पर छाया हुआ है. CSK को 5 विकेट से हराकर SRH ने IPL 2025 के 9 में से 3 मैच जीत लिए हैं. हालांकि, इसके बावजूद मैच के दौरान काव्या मारन का एक गुस्से वाला वीड‍ियो वायरल हो रहा है.

पूरा मामला क्या है?

दरअसल, ये मामला 16वें ओवर का है. जब SRH बैटिंग कर रही थी. CSK के स्प‍िनर नूर अहमद बॉलिंग कर रहे थे. इसी दौरान ओवर की दूसरी बॉल पर उन्होंने ओवर स्टेप कर दिया. SRH को फ्री हिट मिला. स्ट्राइक पर कमिंदु मेंडिस थे. मेंडिस ने बड़ा शॉट लगाना चाहा, लेकिन वह मिस कर गए. इस दौरान काव्या मारन भी उम्मीद लगा चुकी थीं, कि कमिंदु कोई बड़ा शॉट लगाएंगे. लेकिन जब वह चूक गए तो काव्या ने गुस्से में अपना हाथ उठाया और निराशा व्यक्त कर दी. अब सोशल मीडिया पर उनका ये वीड‍ियो खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें : 'विकेट का मुझे पता नहीं...' धोनी ने मैच से पहले ही चेन्नई की हार का कारण बता दिया था!

हर्षल पटेल का कमाल

इससे पहले, CSK के खिलाफ हर्षल पटेल की बॉलिंग शानदार रही. कप्तान पैट कमिंस ने जब-जब उनका रुख किया, हर्षल ने टीम को सफलताएं दिलाईं. सबसे पहले बतौर नंबर तीन आए सैम करन को उन्होंने अपनी स्लोअर बॉल में फंसाया. इसके बाद CSK की ओर से सबसे ज्यादा 42 रन बनाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस को भी उन्होंने ही फंसाया. हालांकि, उनके विकेट में कमिंदु मेंडिस का भी उतना ही हाथ था. कमिंदु ने 11 मीटर दौड़ लगाते हुए डाइव लगाकर लॉन्ग ऑफ पर बेहतरीन कैच लपका. हर्षल ने धोनी और नूर को भी अपने अपनी स्लोअर बॉल पर फंसाया. मैच में 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाने के कारण हर्षल प्लेयर ऑफ द मैच बने. हालांकि, मैच के दौरान हर्षल पटेल ने जडेजा का एक आसान कैच भी टपकाया. इस दौरान भी काव्या का गुस्से वाला रिएक्शन सामने आया था.

मैच में क्या हुआ

अब मैच पर आते हैं. CSK ने पहले बैटिंग करते हुए 154 रन ही बनाए. टीम 19.5 ओवर में ही ऑल आउट हो गई. इस दौरान पहला मैच खेल रहे डेवाल्ड ब्रेविस ने सर्वाधिक 42 रन बनाए. वह इस मैच से पहले ही चोट के कारण बाहर हुए गुरजपनीत की जगह टीम से जुड़े हैं. 155 रन के टारगेट को चेज करते हुए SRH ने भी 106 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. टीम मुश्किल में लग रही थी. लेकिन कमिंदु मेंडिस (32) और नीतीश रेड्डी (19) ने संभलकर बैटिंग कर SRH को 5 विकेट से जीत दिला दी. यह चेपॉक पर SRH की पहली जीत है. इससे पहले 5 मुकाबलों में SRH को यहां हार की सामना करना पड़ा है.

वीडियो: IPL 2025: विराट कोहली-देवदत्त पडिक्कल की बदौलत आरसीबी ने पंजाब किंग्स को पटका

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स