IPL 2025 में RCB के ओपनर विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म शानदार है. उन्होंने 7 मैचों में 249 रन बना लिए हैं. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने उन्हें लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने विराट की खूब तारीफ की है. साथ ही उनकी फिटनेस को लेकर भी खूब सराहा है.
'कोहली को 18-19 साल की उम्र से पता था...' धवन ने विराट को लेकर किया बड़ा खुलासा!
IPL 2025 में RCB के दिग्गज बैट्समैन Virat Kohli शानदार फॉर्म में हैं. शिखर धवन ने विराट की फिटनेस और लगातार खेल में सुधार की क्षमता को सराहा.

विराट कोहली 36 साल के हैं. लेकिन इसके बावजूद वह भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों में से हैं. स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान शिखर धवन ने विराट को लेकर बताया,
हम इंडियन टीम में साथ थे. और क्रिकेट को लेकर खूब बातें करते थे. जैसे मैंने पहले भी कहा है. विराट बहुत अनुशासित और बहुत सकारात्मक हैं. उन्हें पता है कि समय के साथ उन्हें बदलना होगा. और ये जरूरी है. जैसे हमने देखा है कि उन्होंने स्वीप शॉट अपनी बैटिंग स्किल सेट में शामिल किया.
शिखर ने विराट को लेकर आगे कहा,
उन्हें पता है कि उन्हें कैसे खेलना है. उन्हें तेज और मजबूत होकर खेलना होगा. जैसा कि वह करते आए हैं. पिछले सीजन भी हमने ये देखा. उनकी एक और ताकत ये है कि वह 5-10 बॉल्स देखते हैं. और फिर वह अपने शॉट्स लगाते हैं. उनकी कंसिसटेंसी भी बढ़ी है. मेंटली वह बहुत स्ट्रांग हैं. समय के साथ कॉन्फिडेंस और खेल की समझ बढ़ती है. आपका खुद पर कंट्रोल बढ़ता है. वह बहुत बड़े बैटर हैं. जब वह सिर्फ 18-19 साल के थे, उन्हें अपनी ताकत पता थी. समय के साथ उन्होंने इसे रिफाइन किया.
ये भी पढ़ें : 'बड़ा परफॉर्मर चाहिए....' प्रीति ज़िंटा ने ऋषभ पंत पर साधा निशाना? सच्चाई खुद एक्ट्रेस ने बताई है
RCB ने जीत लिए हैं 4 मैचRCB ने इस सीजन 7 में से 4 मैच जीत लिए हैं. हालांकि, उन्हें 18 अप्रैल को PBKS के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. PBKS ने उन्हें 5 विकेट से हरा दिया. वर्षा से बाधित मैच 14 ओवर का ही हो गया था. लेकिन पहले बैटिंग करते हुए RCB कोलैप्स कर गई. टीम ने 63 रन पर ही 9 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन टिम डेविड ने 50 रन बनाकर टीम को 95 रन तक पहुंचाया. हालांकि, ये जीत के लिए काफी नहीं साबित हुआ. PBKS को हेजलवुड ने 3 विकेट लेकर परेशान किया. अंत में नेहाल वढेरा की शानदार बैटिंग से PBKS ने 5 विकेट से मैच जीत लिया. अब RCB का अगला मुकाबला भी PBKS से है. यह मुकाबला 20 अप्रैल को मुल्लांपुर में खेेला जाएगा.
इस सीजन विराट कोहली ने 7 मैच में 249 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 49.80 और स्ट्राइक रेट 141.47 का रहा.
वीडियो: IPL 2025: धड़ाम हुई SRH की बैटिंग, टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर हैदराबाद की टीम