The Lallantop

RCB क्यों नहीं बनी IPL चैंपियन? पूर्व खिलाड़ी का बड़ा दावा- मैनेजमेंट और...

स्टार प्लेयर्स की भरमार के बावजूद RCB अब तक एक बार भी IPL खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. इस कारण खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठते रहे हैं. अब पूर्व क्रिकेटर Shadab Jakati ने इस असफलता का कारण बताया है.

post-main-image
RCB के पूर्व खिलाड़ी ने टीम को लेकर बड़ा खुलासा किया है (फोटो: PTI)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Banglore). स्टार प्लेयर्स की भरमार के बावजूद ये टीम अब तक एक बार भी IPL खिताब नहीं जीत पाई है. लगातार नाकामी के चलते खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठते रहे हैं. अब टीम के पूर्व क्रिकेटर शादाब जकाती (Shadab Jakati) ने इस असफलता के पीछे की बड़ी वजह का खुलासा किया है.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और RCB के लिए खेल चुके जकाती ने RCB की नाकामी का ठीकरा टीम मैनेजमेंट पर फोड़ा है. साथ ही, उन्होंने CSK की सफलता का राज भी बताया. स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में जकाती ने कहा,

जब मैं RCB में था, तब टीम का फोकस सिर्फ 2-3 खिलाड़ियों पर रहता था. क्रिकेट एक टीम गेम है. अगर आपको ट्रॉफी जीतनी है, तो पूरी टीम को एकजुट होकर खेलना होगा. केवल 2-3 खिलाड़ी मिलकर आपको खिताब नहीं दिला सकते. RCB के पास शानदार खिलाड़ी तो थे, लेकिन उनमें आपसी तालमेल की कमी साफ दिखती थी.

ये भी पढ़ें: BCCI के एक नियम पर कोहली हुए 'नाराज' तो क्रिकेट बोर्ड के बदले सुर!

जकाती ने आगे कहा,

दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स के पास एक मजबूत भारतीय कोर और बेहतरीन विदेशी खिलाड़ी थे. CSK और RCB के टीम मैनेजमेंट और ड्रेसिंग रूम के माहौल में जमीन-आसमान का फर्क है. टीम मैनेजमेंट का रोल बेहद अहम होता है. CSK का मैनेजमेंट वाकई लाजवाब था. वे अपने खिलाड़ियों का बेहतर ख्याल रखते थे. ये छोटी-छोटी चीजें बड़े बदलाव लाती हैं. मेरे लिए यही CSK और RCB के बीच सबसे बड़ा अंतर था.

शदाब जकाती का करियर

शदाब जकाती के बारे में बताएं तो वो एक लेफ्ट ऑर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर रह चुके हैं. अपने IPL करियर में जकाती ने कुल 59 मुकाबले खेले. जिसमें 30.85 की औसत से कुल 47 विकेट्स रहे. उनका बेस्ट 22 रन देकर चार विकेट रहा था. वहीं, RCB की बात करें तो टीम ने तीन बार फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन अभी तक टाइटल नहीं जीत पाए हैं. इस बार टीम मैनेजमेंट ने बड़ा बदलाव किया है. टीम की कप्तानी रजत पाटीदार को सौंपी गई है. ऐसे में फैन्स को भरोसा है कि रजत के नेतृत्व में इस बार ट्रॉफी जीतकर अपने खिताबी सूखे को खत्म कर सकती है.

वीडियो: KKR टीम क्यों छोड़ी, श्रेयर अय्यर ने बता दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स