The Lallantop
Logo

IPL 2025: क्या होंगे प्लेयर्स के रिटेंशन के नियम? BCCI कब करेगी इसकी घोषणा?

29 सितंबर को BCCI की सालाना जनरल मीटिंग (AGM) होगी और इसी के आसपास नियमों को पब्लिक किया जा सकता है.

इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025 शुरू होने में थोड़ा वक्त है. इससे पहले मेगा ऑक्शन होने हैं और उससे पहले आएंगे रिटेंशन के नियम. जिससे पता चलेगा कि टीम्स ऑक्शन से पहले कितने प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं. 29 सितंबर को BCCI की सालाना जनरल मीटिंग (AGM)  होगी और इसी के आसपास नियमों को पब्लिक किया जा सकता है. ऐसी सूचना IPL फ़्रैंचाइज़ मालिकों और ऑफ़िशल्स को भेजी गई है.