The Lallantop

रोहित शर्मा हुए चोटिल, ये वीडियो देख फैन्स की चिंता बढ़ने वाली है!

Rohit Sharma चोट के कारण लखनऊ के खिलाफ मुकाबले से बाहर हैं. रोहित को प्रैक्टिस के दौरान घुटने में चोट लग गई. रोहित का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देख फैन्स की चिंता बढ़ने वाली है.

post-main-image
रोहित शर्मा चोट के कारण लखनऊ के खिलाफ मैच से बाहर हैं (फोटो: PTI)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के कारण IPL 2025 में लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले से बाहर हैं. रोहित को प्रैक्टिस के दौरान घुटने में चोट लग गई. इस बात की जानकारी मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने लखनऊ के खिलाफ मैच में टॉस के दौरान दी. अब रोहित का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देख फैन्स की चिंता बढ़ने वाली है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित लंगड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में रोहित सीढ़ियों पर लंगड़ाकर चढ़ते हुए देखे जा रहे हैं. इस दौरान उनके साथ टीम के फिजियोथेरेपिस्ट भी मौजूद हैं. रोहित इस वीडियो में काफी असहज नजर आ रहे हैं. 

रोहित की चोट के बारे में बताते हुए हार्दिक ने कहा,

रोहित को नेट्स (अभ्यास सत्र) में घुटने में चोट लग गयी थी और वो इस मैच बाहर हैं. 

ये भी पढ़ें: 'नाम की वजह से टीम में हैं रोहित शर्मा, वरना बाहर होते'

रोहित का प्रदर्शन निराशाजनक

रोहित की बात करें तो वो इस सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. IPL 2025 के पहले मैच में वो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गए थे. वहीं, गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में उन्होंने महज 8 रन बनाया था. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में वो 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. इस फॉर्म की वजह से उन्हें लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. 
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के मुताबिक रोहित अपनी लोकप्रियता की वजह से टीम में है, वरना अब तक बाहर होते. Cricbuzz पर बात करते हुए माइकल वॉन ने कहा कि अब रोहित को सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर ही आंका जाएगा. क्योंकि, वह टीम के कप्तान नहीं हैं. वॉन ने कहा,

आप उनके स्कोर को देखें. आपको याद रखना होगा कि हम रोहित को अब सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर आंक रहे हैं, क्योंकि वह कैप्टन नहीं हैं. अगर आप रोहित हैं तो आप एवरेज नंबरों से बच सकते हैं, और ये एवरेज नंबर हैं. अगर आपका नाम रोहित शर्मा नहीं है, तो आप शायद उन नंबरों के साथ किसी भी वक्त टीम में अपनी जगह खो देंगे. देखा जाए तो ये नंबर उनके जैसे खिलाड़ी के लिए पर्याप्त नहीं हैं.

बताते चलें कि रोहित IPL 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 14 पारियों में 32.07 के औसत और 150 के स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए थे. ऐसे में फैन्स उम्मीद करेंगे कि रोहित जल्द ही चोट से रिकवर करें और उसी तरह की फॉर्म में वापसी करें.

वीडियो: IPL 2025: Suryakumar Yadav छोड़ सकते हैं Mumbai Indians की टीम?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स