The Lallantop

जिसे BCCI ने किया बाहर, वही वापस लाया कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म!

रोहित ने अपनी सफलता का श्रेय टीम इंडिया के पूर्व एसिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को दिया है.

post-main-image
मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 76 रन की विस्फोटक पारी खेली. (फोटो साभार- PTI)

भारतीय फैंस को 21 अप्रैल को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का विस्फोटक अंदाज देखने को मिला. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के रोहित ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ अपने चिर-परिचित अंदाज में बैटिंग की. उन्होंने 45 गेंदों में 76 रन की पारी खेली. इस पारी में चार चौके और छह छक्के शामिल थे. रोहित के हर शॉट के साथ फैंस चीयर कर रहे थे. लेकिन क्या आपको पता है, रोहित की फॉर्म में वापसी में उसी शख्स का रोल है जिसे BCCI ने टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. ये बात खुद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताई है.

रोहित शर्मा ने अभिषेक नायर को दिया श्रेय

रोहित शर्मा ने चेन्नई के खिलाफ अपनी शानदार पारी के बाद  इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर की और लिखा, 

'थैंक्स ब्रो, अभिषेक नायर.' 

रोहित ने अपनी सफलता का श्रेय टीम इंडिया के पूर्व एसिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को दिया है. नायर बीते साल जुलाई से टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे, लेकिन कुछ समय पहले यह खबरें आई कि बीसीसीआई ने उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है.

आईपीएल से पहले अभिषेक नायर के साथ ट्रेन कर रहे थे रोहित शर्मा

अभिषेक नायर टीम इंडिया का कोच बनने से पहले भी रोहित शर्मा के करीबी थे. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा काफी समय से नायर के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं. IPL सीजन की शुरुआत से पहले भी रोहित नायर के साथ ही थे. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रोहित ने 26 रनों की पारी खेली, उससे एक दिन पहले भी वो अभिषेक नायर के साथ ही ट्रेनिंग कर रहे थे. रिपोर्ट में ये भी दावा किया है कि रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं. लेकिन इसके लिए उन्होंने नायर को चुना है, जो कि उनकी फिटनेस और बल्लेबाजी पर काम करेंगे.

यह भी पढ़ें- धोनी की CSK में आत्मविश्वास की कमी? कोच फ्लेमिंग ने ही बता दिया सच

केएल राहुल ने भी की थी अभिषेक नायर की तारीफ

रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी भी नायर की तारीफ कर चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे राहुल ने इसी आईपीएल सीजन में टीम के दूसरे मैच के बाद कहा था,

‘अभिषेक नायर को बड़ा श्रेय जाता है, जबसे वो टीम इंडिया में आए हैं मैंने उनके साथ काफी काम किया है. हम लिमिडेट ओवर क्रिकेट के बारे काफी बात करते हैं. हमने मुंबई में कई घंटे अभ्यास भी किया और कही न कहीं इसी दौरान मैं इन फॉर्मेट का फिर से मजा लेने लगा.’

बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई ने गौतम गंभीर की अगुआई वाली भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ से नायर को रिलीज कर दिया है. इनके अलावा बोर्ड ने तीन अन्य लोगों को भी बाहर कर दिया है. फील्डिंग कोच टी दिलीप, स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग ट्रेनर सोहम देसाई और स्टाफ अरुण कनाडे को भी सपोर्टिंग स्टाफ से हटा दिया गया है.

वीडियो: IPL 2025: विराट कोहली-देवदत्त पडिक्कल की बदौलत आरसीबी ने पंजाब किंग्स को पटका

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स