The Lallantop

महज 64 बॉल्स और...रियान पराग की ऐसी धुआंधार पारी देख बॉलर्स की नींद उड़ने वाली है!

IPL 2025 से पहले इंट्रा स्क्वॉड मैच में रियान पराग ने धुआंधार बैटिंग की है. पराग ने पिछले सीजन के धुआंधार फॉर्म को बरकरार रखते हुए इंट्रा स्क्वॉड मैच में बॉलर्स की शामत ला दी है. उनकी बैटिंग देख राजस्थान रॉयल्स के फैन्स खुशी से उछल पड़े हैं.

post-main-image
रियान पराग ने बल्ले से मचाया धमाल (फोटो: PTI)

IPL 2025 को लेकर सभी टीम्स तैयारियों में जुट चुकी है. सभी 10 टीम्स के प्लेयर्स नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. इस दौरान टीम इंट्रा स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच भी खेल रही है. जिसमें कई प्लेयर्स कमाल का खेल दिखा रहे हैं. ऐसा ही कुछ किया है राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के स्टार बैटर रियान पराग (Riyan Parag). पराग ने प्रैक्टिस मैच के दौरान धुआंधार शतकीय पारी खेली है.

19 मार्च को खेले इंट्रा स्क्वॉड मुकाबले में पराग ने 64 गेंदों में नाबाद 144 रन कूट दिए. उनकी पारी में 10 छक्के और 16 चौके शामिल रहे. राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें टीम के कप्तान संजू सैमसन पराग की इस पारी की खूब तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: RCB क्यों नहीं बनी IPL चैंपियन? पूर्व खिलाड़ी का बड़ा दावा- मैनेजमेंट और...

पराग की बात करें तो वो पिछले सीजन भी बेहतरीन फॉर्म थे. IPL 2024 में रियान पराग ने 16 मैचों में 52.09 की औसत से 573 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 के आसपास का रहा था. पराग ने पिछले सीजन चार हाफ सेंचुरी भी लगाई थी. अपने करियर में पराग ने अब तक कुल 70 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनके नाम 24.44 की औसत से कुल 1173 रन हैं. वहीं उनका स्ट्राइक रेट 135.14 का रहा है.

राजस्थान से काफी उम्मीदें

बात राजस्थान रॉयल्स टीम की करें तो टूर्नामेंट में उनका पहला मुकाबला 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से होगा. ये मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. इस सीजन के दौरान राजस्थान अपने कुछ मुकाबला गुवाहाटी में भी खेलेगी. राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछले सीजन पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रही थी. हालांकि प्लेऑफ मुकाबले में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस सीजन फ्रैंचाइज ने कुछ अच्छे प्लेयर्स को अपनी टीम के साथ जोड़ा है. वहीं, जोस बटलर का जाना टीम के लिए एक बड़ा झटका भी है. अब देखना होगा कि सैमसन एंड कंपनी इस सीजन क्या कमाल दिखा पाती है.

राजस्थान रॉयल्स का पूरा स्क्वॉड:

संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका,   कुणाल सिंह राठौड़, युद्धवीर सिंह चरक, नितीश राणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, वानिंदु हसरंगा,  जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षाना, फजल हक फारूकी, अशोक शर्मा.

वीडियो: KKR टीम क्यों छोड़ी, श्रेयर अय्यर ने बता दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स