The Lallantop

राजस्थान रॉयल्स में बड़ा बदलाव, सैमसन की जगह पराग को दी गई कप्तानी, ये वजह सामने आई है!

IPL 2025 के शुरू होने से ठीक पहले राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा बदलाव किया है. संजू सैमसन की जगह शुरुआती तीन मुकाबलों के लिए टीम की कप्तानी रियान पराग को दे दी गई है. इसके पीछे का कारण भी पता चला है.

post-main-image
संजू सैमसन विकेटकीपर बैटर के तौर पर टीम के साथ रहेंगे (फोटो: PTI)

IPL 2025 के शुरू होने से ठीक पहले राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा बदलाव किया है. संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह टीम की कप्तानी रियान पराग (Riyan Parag) को दे दी गई है. हालांकि ये फैसला शुरुआती तीन मैचों को लेकर ही है. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम मैनेजमेंट की तरफ से 20 मार्च को इस बात की जानकारी दी गई.

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया गया कि संजू शुरुआती तीन मुकाबलों में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलेंगे. पोस्ट में बताया गया,

संजू सैमसन रॉयल्स के अहम सदस्य हैं. इंजरी की वजह से उन्हें फिलहाल विकेट कीपिंग और फील्डिंग की अनुमति नहीं मिल पाई है. ऐसे में लीग के शुरुआती मैच में वह सिर्फ बतौर बैट्समैन ही टीम का हिस्सा रहेंगे.  पूरी तरह फिट होने के बाद उन्हें फिर से टीम में बतौर कप्तान शामिल किया जाएगा.

पोस्ट में आगे बताया गया,

रियान को कप्तानी सौंपने का निर्णय इस फ्रेंचाइजी के उनके नेतृत्व पर भरोसे को दर्शाता है. उन्होंने असम के डोमेस्टिक कप्तान के तौर पर अपनी काबिलियत को साबित  किया है. सालों से रॉयल्स का अहम हिस्सा रहे रियान को टीम का मिजाज अच्छे से पता है, तो टूर्नामेंट के शुरूआती दौर में वो इस रोल को बखूबी निभाने के लिए तैयार हैं.

सैमसन को लगी थी चोट

दरअसल,  इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के आखिरी मैच के दौरान  सैमसन की उंगली में चोट लग गई थी. ये चोट उन्हें जोफ्रा आर्चर की गेंद का सामना करते लगी थी. चोट के बाद उन्हें उंगली की सर्जरी करवानी पड़ी. तब से सैमसन बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंट, जिसे NCA के नाम से भी जाना जाता है, वहां रिहैब से गुजर रहे थे. NCA ने फिलहाल उन्हें विकेटकीपिंग करने की अनुमति नहीं दी है, इसलिए वह सिर्फ बैटिंग करने ही मैदान पर उतरेंगे और फील्डिंग के समय उपलब्ध नहीं होंगे.

राजस्थान को अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलना है. पराग की बात करें तो वो IPL में सबसे कम उम्र के कप्तान होंगे. पिछले सीजन भी पराग बेहतरीन फॉर्म थे. IPL 2024 में रियान पराग ने 16 मैचों में 52.09 की औसत से 573 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 के आसपास का रहा था. पराग ने पिछले सीजन चार हाफ सेंचुरी भी लगाई थी. अपने करियर में पराग ने अब तक कुल 70 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनके नाम 24.44 की औसत से कुल 1173 रन हैं. वहीं उनका स्ट्राइक रेट 135.14 का रहा है.

वीडियो: रियान पराग ने ऐसी स्पिन गेंद डाली कि रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल भी पीछे रह गए, खूब तारीफें मिली