ऋषभ पंत (Rishabh Pant). IPL इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर और लखनऊ के कप्तान. पंत से मैच दर मैच लोगों को काफी उम्मीदें होती हैं, लेकिन IPL 2025 में अब तक उनका बल्ला खामाेश ही रहा है. इस सीजन एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाने वाले पंत ने तो KKR के खिलाफ मैच में हद ही कर दी. वो बैटिंग करने ही नहीं आए. पंत ने अपने से पहले अब्दुल समद (Abdul Samad) और फिर डेविड मिलर (David Miller) को बैटिंग के लिए भेज दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी भयंकर ट्रोलिंग हो रही है.
लखनऊ जीती लेकिन पंत हुए भयंकर ट्रोल, लोग बोले- '27 करोड़ में से 25...'
IPL इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर और लखनऊ के कप्तान Rishabh Pant को गजब ट्रोल किया जा रहा है. वजह उनकी बैटिंग से जुड़ी हुई है.
.webp?width=360)
दरअसल, 8 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में KKR और LSG के बीच मैच खेला जा रहा था. इस मैच में लखनऊ के ओपनर्स एडन मार्क्ररम और मिचेल मार्श ने बेहतरीन शुरुआत दी. फिर मार्श ने निकोलस पूरन के साथ मिलकर KKR के बॉलर्स की धज्जियां उड़ा दी. मार्श जब आउट हुए तो फैन्स को उम्मीद थी कि अब पंत बैटिंग के लिए आएंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. चौथे नंबर पर अब्दुल समद को भेजा गया. हद तो तब हो गई जब पांचवें नंबर पर भी पंत नहीं उतरे. यहां डेविड मिलर बैटिंग करने आए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स का गुस्सा भड़क गया.
एक यूजर ने लिखा,
पंत को अपनी 27 करोड़ में से 25 करोड़ निकोलस पूरन को दे देने चाहिए. पूरन ने क्या ही तूफानी बल्लेबाज़ी की है.
एक और यूजर ने पंत की फोटो शेयर कर लिखा,
अच्छा हुआ बैटिंग नहीं आई आज.
ये भी पढ़ें: रिकी पॉन्टिंग ना होते तो समय से पहले रिटायर हो चुके होते राहुल द्रविड़!
एक अन्य यूजर ने लिखा,
ऋषभ पंत एक और नाकामी से खुद को छुपा रहे हैं
एक औऱ यूजर ने लिखा,
मैच में क्या हुआ?ये वो ऋषभ पंत नहीं है जिसे मैं जानता हूं. अगर आप खुद पर भरोसा नहीं करोगे, तो कोई और क्यों करेगा? फॉर्म आती जाती रहती है, लेकिन खुद पर भरोसा रखो भाई, अपनी काबिलियत पर भरोसा रखो. आपको समद से पहले आना चाहिए था.
हालांकि इसके बावजदू भी पंत की टीम यानी लखनऊ सुपरजाएंट्स को इस मुकाबले में जीत मिली. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट खोकर 238 रन बनाए. मार्रक्रम और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 62 बॉल्स पर 99 रनों की पार्टनरशिप की. मार्रक्रम ने 28 बॉल पर 47 जबिक मार्श ने 48 बॉल पर 81 रनों की पारी खेली. वहीं, पूरन ने 36 बॉल पर 87 रनों की धुआंधार पारी खेली. जिसकी बदौलत टीम ने बड़ा टोटल स्कोरबोर्ड पर लगा दिया.
239 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए KKR को डी कॉक और सुनील नरेन ने धुआंधार शुरुआत दिलाई. दोनों ने 2.3 ओवर में 37 रन जोड़े. डी कॉक 9 बॉल पर 15 और नरेन 13 बॉल पर 30 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रहाणे ने वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाया. दोनों मिलकर स्कोर को 13 ओवर में 162 रन तक लेकर गए. अय्यर ने 29 बॉल पर 45 और अय्यर 35 बॉल पर 61 रनों की पारी खेली. आखिरी के ओवर्स में रिंकू सिंह ने 15 बॉल पर 38 रनों की आतिशी पारी खेली. लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. KKR 20 ओवर में 7 विकेट पर 234 रन ही बना सकी और मुकाबला चार रनों से हार गई.
वीडियो: IPL 2025: LSG के मालिक संजीव गोयनका ने कप्तान ऋषभ पंत को डांटा? तस्वीरें वायरल हो गईं