महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni). IPL 2025 में हर दिन इस महान प्लेयर के रिटायरमेंट को लेकर चर्चे हो रहे हैं. मैच दर मैच ये कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी इस खेल को अलविदा कह सकते हैं. इसको लेकर कई दिग्गज प्लेयर्स भी लगातार अपनी राय रख रहे हैं. इनमें से कुछ धोनी का सपोर्ट कर रहे हैं, जबकि कई लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं. अब इसको लेकर रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) ने अपनी राय रखी है.
पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने धोनी का सपोर्ट किया है. उनके मुताबिक धोनी अभी भी काफी खतरनाक प्लेयर हैं. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से जुड़े देवेंद्र पांडेय के सवाल का जवाब देते हुए कहा,
धोनी इस सीजन बाद होंगे रिटायर? पॉन्टिंग ने बिल्कुल सटीक जवाब दिया है
IPL 2025 में हर दिन Mahendra Singh Dhoni के रिटायरमेंट को लेकर चर्चे हो रहे हैं. मैच दर मैच ये कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी इस खेल को अलविदा कह सकते हैं. इसको लेकर Ricky Ponting ने अपनी राय रखी है.

जबसे इम्पैक्ट प्लेयर का नियम आया है, तो धोनी टीम के बाकी बड़े हिटर बल्लेबाजों के बाद बैटिंग करने आते हैं. मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में उन्होंने थोड़ा सीमित रोल निभाया है. वो बस आखिरी 10-12 गेंदों के लिए आते हैं और बड़ा प्रभाव डालने की कोशिश करते हैं. धोनी अभी भी IPL में एक खतरनाक प्लेयर हैं.
पॉन्टिंग ने आगे कहा,
धोनी का रिटायरमेंट इस बात पर निर्भर करता है कि मौजूदा सीजन कैसा जाता है. अगर वह बल्ले से अच्छा इम्पैक्ट डाल सकते हैं तो मुझे लगता है कि वह खेलना जारी रखेंगे. अगर धोनी की बल्लेबाजी में गिरावट आती है तो वह इस बारे में (रिटायरमेंट) सोचना शुरू कर सकते हैं. लेकिन वो लंबे समय से एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं.
पॉन्टिंग ने साथ ही कहा कि धोनी अभी भी एक शानदार विकेटकीपर हैं. उन्होंने कहा,
बात धोनी की विकेटकीपिंग की करें तो इसमें कोई कमी नहीं आई है. उन्हें स्पिनर्स के खिलाफ स्टंप के पास खड़े होने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है. वह हमेशा की तरह अच्छी विकेटकीपिंग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ‘ये मैं नहीं तय कर रहा हूं..’, धोनी ने अपना रिटायरमेंट प्लान बता दिया!
रिटायरमेंट को लेकर हाल ही में धोनी का एक बयान सामने आया था. यूट्यूबर राज शमानी के एक प्री रिकॉर्डेड पॉडकास्ट में धोनी ने कहा कि उनका इरादा 2025 में पूरा सीजन खेलने का है. धोनी ने कहा,
मैं अभी रिटायरमेंट नहीं ले रहा हूं. मैं अभी भी IPL खेल रहा हूं और मैंने इसे बहुत सरल रखा है. मैं एक बार में एक साल के बारे में सोचता हूं. मैं 43 साल का हूं, इस जुलाई तक मैं 44 साल का हो जाऊंगा. मेरे पास ये तय करने के लिए 10 महीने हैं कि मुझे एक और साल खेलना है या नहीं. ये मैं नहीं तय कर रहा हूं, ये आपकी बॉडी है जो आपको बताती है कि आप खेल सकते हैं या नहीं. अभी जो करने की ज़रूरत है, उस पर पूरा ध्यान है. मैं 8-10 महीने बाद इस पर फैसला लूंगा.
बताते चलें कि धोनी ने इस सीजन में नौवें नंबर समेत अलग-अलग पोजिशन पर बैटिंग की है. हालांकि वो बल्ले से कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. दिल्ली के खिलाफ मैच में धोनी ने 26 गेंदों में 30 रन की धीमी पारी खेली थी. इस मुकाबले में CSK को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद धोनी की काफी आलोचना हुई थी.
वीडियो: Siraj कैसे पाते हैं इतनी जबर स्विंग, सब पता चल गया