The Lallantop

सिर्फ कोहली और सॉल्ट ने ही नहीं, बल्कि राजस्थान को अपनी ही इन तीन गलतियों ने हरवा दिया!

RCB ने IPL 2025 का अपना चौथा मैच जीत लिया है. जयपुर में हुए मैच में RR को RCB ने 9 विकेट से हराया. RCB प्वॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. RR को इस मुकाबले में इन तीन वजहों से हार मिली.

post-main-image
RR के खि‍लाफ विराट कोहली और फिल साल्ट ने पचासा जड़कर RCB को 9 विकेट से जीत दिलाई. (फोटो- PTI)

RR vs RCB. ‘रॉयल्स’ के मुकाबले में RCB ने बाजी मार ली है. IPL 2025 के 28वें मैच में RCB ने 15 गेंद रहते 9 विकेट से मैच जीत लिया. पहले बैट‍िंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) ने होम ग्राउंड जयपुर में 4 विकेट पर सिर्फ 173 रन बनाए. इस दौरान यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 75 रन बनाए. जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 17.3 ओवर में ही मैच जीत लिया. विराट कोहली (Virat Kohli) और फि‍ल सॉल्ट (Phil Salt) ने अपनी बैटि‍ंग से मैच को एकतरफा कर दिया. आइए विस्तार से जानते हैं RR की हार की क्या वजहें रहीं?

RR की खराब बैटिंग 

RR के कैप्टन संजू सैमसन (Sanju Samson) शुरुआत से ही संघर्ष करते दिख रहे थे. उन्होंने 19 बॉल्स पर सिर्फ 15 रन बनाए. इसके बाद रियान पराग (30) फ‍िर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके. एक छोर से यशस्वी ने कुटाई जारी रखी. लेकिन उन्हें किसी का लंबा साथ नहीं मिला. यशस्वी ने 75 रन बनाए. पर उनकी इनिंग स्लो रही. हेटमायर और जुरेल भी संघर्ष करते दिखे. RR ने मैच में 30 रन कम बनाए. 

ये भी पढ़ें : धोनी के विवादित विकेट को लेकर सहवाग का तीखा बयान, बोले- ‘आउट नहीं ही होते तो क्या ही फर्क …’

सॉल्ट-विराट की पार्टनरशि‍प

RR की हार की एक और प्रमुख वजह उनकी बॉलिंग भी रही. उनके बॉलर्स फ‍िल सॉल्ट और विराट कोहली पर वैसा दवाब नहीं बना पाए. दोनों ने 52 बॉल में 92 रन की पार्टनरशिप की. इस दौरान दोनों को जीवनदान मिले. रियान पराग ने विराट कोहली और संदीप शर्मा ने सॉल्ट का कैच ड्राॅप किया. सॉल्ट ने सिर्फ 33 बॉल में 65 रन बना दिए. उनके आउट होने के बाद कोहली ने भी हाथ खोले. विराट ने 45 बॉल में 62 रन की पारी खेली. 

RR की फील्डि‍ंग भी रही खराब

जयपुर की पिच में बॉलरों के लिए बहुत मदद नहीं थी. इसके बावजूद RCB के बॉलरों ने क‍िफायती गेंदबाजी की. इसमें फील्डरों की तरफ से भी योगदान मिला. हालांकि, विराट ने एक कैच ड्रॉप किया. लेकिन RR के फील्डरों ने कई अवसर गंवाए. उन्होंने हाफ चांसेज तो दूर आसान कैच भी टपका दिए. पराग ने जब कोहली का कैच छोड़ा तब वह सिर्फ 7 रन पर थे. मैच की पहली बॉल पर सॉल्ट के बैट से एज लगकर पीछे का चौका गया. संजू रिएक्ट करने में लेट हो गए. संदीप शर्मा और यशस्वी जायसवाल के पास भी सॉल्ट का कैच गया. दोनों ने चांस गंवा दिया. RR की यह चौथी हार है. अब उनका अगला मुकाबला दिल्ली कैप‍िटल्स (DC) से 16 अप्रैल को दिल्ली में है.

वीडियो: MS Dhoni की कप्तानी में भी नहीं जीती CSK, KKR ने 8 विकेट से रौंदा!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स