The Lallantop

RCB जीता हुआ मैच हार रही थी लेकिन हेजलवुड के एक ओवर में सब बदल गया!

आरसीबी ने 24 अप्रैल 2025 ने अपने घर पर राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मैच में 11 रन से मात दी. यह RCB की इस सीजन में अपने घर पर पहली जीत है. इससे पहले वह घर पर चार मैच हारी थी, इस जीत से हार का वह सिलसिला टूट गया.

post-main-image
आरसीबी ने 24 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से मात दी. (Photo- PTI)

राजस्थान रॉयल्स की टीम 24 अप्रैल 2025 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR vs RCB) के खिलाफ मैच हारी. इस तरह आरसीबी को इस सीजन में अपने घर चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहली जीत नसीब हुई. इस मैच का परिणाम मुख्य रूप से दो ओवर से आया. एक ओवर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का, जिसके बाद आरसीबी बैकफुट पर आ गई. वहीं अगला ओवर जो कि जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) ने डाला और इसी ओवर ने RCB की जीत की नींव रखी. 

RCB ने बनाए 205 रन 

RCB ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए थे. यह टीम का इस सीजन का अपने घर पर सबसे बड़ा स्कोर था. RR को एक समय पर जीत के लिए 3 ओवर में 40 रन चाहिए थे. आरसीबी की ओर से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी करने आए. इससे पहले तक भुवनेश्वर ने अपने तीन ओवर के स्पैल में 28 रन दिए थे. लेकिन अपने आखिरी ओवर में भुवनेश्वर ने 22 रन देकर राजस्थान रॉयल्स को मैच में ड्राइविंग सीट दे दी.

भुवनेश्वर ने 18वें ओवर में लुटाए 22 रन

भुवनेश्वर के ओवर की पहली गेंद पर ध्रुव जुरेल ने लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ा. अगली गेंद पर सिंगल आया.ओवर की तीसरी गेंद पर शुभम दुबे ने डीप स्क्वायर लेग पर छक्का लगाया. अगली गेंद पर सिंगल के बाद एक बार फिर ध्रुव जुरेल स्ट्राइक पर थे. जुरेल ने आखिरी दो गेंदों पर बैक टू बैक दो चौके लगाए और टीम के स्कोर 188 तक पहुंचा दिया. ओवर के बाद भुवनेश्वर और कप्तान पाटीदार के चेहरे पर निराशा साफ नजर आ रही थी. मैच यहां फंस चुका था. 

यह भी पढ़ें - राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन क्यों रहा है साधारण? कुंबले ने बहुत सही बात बताई है

जोश हेजलवुड ने कराई वापसी

इसके बाद  गेंदबाजी करने आए जोश हेजलवुड. जब इस गेंदबाज ने 19वां ओवर डाला तब राजस्थान का स्कोर 188/5 विकेट था. हेजलवुड की पहली गेंद पर दुबे ने एक्स्ट्रा कवर पर शॉट खेला और सिंगल लिया. अगली गेंद पर ध्रुव जुरेल ने आगे आकर पुल करने की कोशिश की लेकिन ठीक तरह टाइम नहीं कर सके. तीसरी गेंद जुरेल के बल्ले के नीचे लगी और जितेश शर्मा ने कैच लपका. अंपायर ने आउट नहीं दिया लेकिन आरसीबी ने रिव्यू लिया और अल्ट्रा एज में दिखा कि गेंद बल्ले पर लगी थी. इस विकेट ने आरसीबी की टीम और फैंस में जैसे नई जान फूंक दी.

ओवर की चौथी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने भी पुल करने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले के किनारे पर लगी और कप्तान रजत पाटीदार ने कैच लपका. आखिर की दो गेंदों पर एक भी रन नहीं आया. हेजलवुड ने इस ओवर में केवल एक ही रन दिया औऱ 2 विकेट लिए.  बचा हुआ काम यश दयाल ने आखिरी ओवर में कर दिया.आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 17 ओवर चाहिए थे. उन्होंने ओवर में दो विकेट खोए और केवल पांच ही रन बना पाए. इस तरह आरसीबी ने 11 रन से मैच अपने नाम किया. 

वीडियो: IPL 2025: DC के खिलाफ Rishabh Pant फिर फ्लॉप, KL Rahul बने 5 हज़ारी

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स