The Lallantop

कोहली ने चिढ़ाया तो नाराज हुए अय्यर? श्रेयस की इस बात से सब पता चल जाएगा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने घर के बाहर 5वां मुकाबला जीत लिया है. मैच के बाद Virat Kohli का रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है. इसमें वह श्रेयस को चिढ़ाते दिख रहे हैं.

post-main-image
PBKS के खि‍लाफ विराट कोहली ने बनाए नॉट आउट 73 रन (फोटो-PTI)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने घर के बाहर 5वां मुकाबला जीत लिया है. पंजाब किंग्स (PBKS) के खि‍लाफ 18 अप्रैल को अपने घर पर हारने के बाद टीम ने मुल्लांपुर में इसका बदला ले लिया. इस जीत में नॉट आउट रहे विराट कोहली ने जीत के बाद इसे खूब सेल‍िब्रेट किया. मैच के बाद उनके सेलिब्रेशन का एक वीड‍ियो अब सोशल मीड‍िया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें वो श्रेयस अय्यर को चिढ़ाते दिख रहे हैं. इसके बाद दोनों के बीच कुछ बातचीत भी होती है.

श्रेयस ने क्या कहा?

इसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि विराट की इस हरकत से श्रेयस चिढ़ गए थे. हालांकि, श्रेयस ने मैच के बाद पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में सब साफ कर दिया है. श्रेयस ने पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली की तारीफ की. साथ ही स्वीकार किया कि पहले बैटिंग करते हुए टीम विकेट का सही आकलन नहीं कर सकी. श्रेयस ने कहा,

हमारे ज्यादातर बैटर पहली बॉल से अटैक करने लगते हैं. लेकिन हम विकेट का आकलन करने से चूक गए. साथ ही हम अच्छी शुरुआत को कैपिटलाइज नहीं कर सके. हम उतना स्कोर नहीं बना सके, जि‍से हम यहां डिफेंड कर सकें. विराट और उनकी टीम को बधाई. उन्होंने शानदार बैटिंग की. मैं अभी बहुत सही माइंडस्पेस में हूं. मैं कोई बहाना नहीं देना चाहता. मैं वर्तमान में रहना चाहता हूं. हमारी टीम के लिए अब 6 दिन का ब्रेक है. यहां से जरूरी है कि हम थोड़ा रिफ्रेश हों. ताकि हम अगले मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हों.

विराट ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया

PBKS को RCB के ख‍िलाफ अपने घरेलू मैदान पर फिर हार का सामना करना पड़ा. पहले बैटिंग करते हुए PBKS सि‍र्फ 157 रन ही बना सकी. जवाब में RCB ने 7 बॉल रहते मैच अपने नाम कर लिया. RCB के लिए दिग्गज क्र‍िकेटर विराट कोहली (73*) और देवदत्त पड‍िक्कल (61) ने फिफ्टी लगाई. कोहली ने 54 बॉल्स की पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं, देवदत्त ने 35 बॉल्स की इनिंग में 5 चौके और 4 छक्के जड़ दिए. हालांकि, इस पारी के साथ विराट कोहली ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया. अब उनके IPL में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर हो गए हैं. कोहली ने ये कारनामा 67वीं बार किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम था. वार्नर ने 66 बार ये क‍िया था.

ये भी पढ़ें : PSL मैच के बीच पाकिस्तानी फैन देख रहा IPL, वीडियो काफी वायरल है!

RCB आते फॉर्म में लौटे देवदत्त

PBKS के ख‍िलाफ पि‍छले मैच में देवदत्त पड‍िक्कल नहीं खेले थे. 20 अप्रैल को हुए मैच में उनकी पारी ही सबसे बड़ा अंतर रही. देवदत्त पड‍िक्कल घरेलू क्रि‍केट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं. शायद यही कारण है कि RCB में वह बि‍ल्कुल अलग नजर आने लगते हैं.  2020 में RCB के लिए डेब्यू करने वाले देवदत्त का पिछला दो सीजन अच्छा नहीं रहा था. खासकर LSG के साथ वह पिछले सीजन 7 मैच में 38 रन ही बना सके थे. RR के लिए भी वह दो सीजन में खेले थे. लेकिन, उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा था जैसा RCB के लिए शुरुआती दो सीजन में रहा था. अब फि‍र वह RCB में आ गए हैं. और फ‍िर उनकी बैटिंग कमाल हो रही है. उन्होंने इस सीजन अब तक 7 मैचों में 180 रन बनाए हैं.

वीडियो: IPL 2025: पंजाब ने KKR को ऐसा पटका जो किसी ने सोचा नहीं था

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स