The Lallantop

द्रविड़ और सैमसन का वायरल वीडियो देख फैन बोले, 'टीम इंडिया में मौका नहीं दिया, यहां भी परेशान कर रहे'

सोशल मीडिया पर RR vs DC मैच का एक वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो राजस्थान रॉयल्स के खेमेे का है. इस वीडियो में फैन्स को कुछ ऐसा दिख गया कि उन्होंने RR के हेड कोच Rahul Dravid और Sanju Samson के बीच सबकुछ ठीक नहीं होने का अंदेशा जताने लगे.

post-main-image
द्रविड़ और सैमसन के बीच सब ठीक नहीं होने के कयास लगाए जा रहे हैं. (PTI)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेले गए सुपर ओवर का रोमांच अब तक लोगों के सिर से उतरा नहीं है. सोशल मीडिया पर हर कोई इसी मैच की चर्चा कर रहा है और उससे जुड़े फुटेज का विश्लेषण करता दिखाई दे रहा है. इसी बीच राजस्थान टीम का एक वीडियो फैन्स की नजर में आया, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.

यह वीडियो सुपर ओवर शुरू होने से ठीक पहले का है. उस दौरान कमेंटेटर्स यह अंदाजा लगा रहे थे कि टीम स्टार्क का सामना करने के लिए किस बल्लेबाज़ को मैदान में उतारेगी. इस क्लिप में राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ रणनीति बनाते हुए नजर आते हैं. उसी समय संजू सैमसन डगआउट के पास टहलते दिखाई देते हैं. तभी एक खिलाड़ी ने उन्हें मीटिंग में शामिल होने का इशारा किया, लेकिन सैमसन ने हाथ हिलाकर मीटिंग का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया.

इस वीडियो के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस द्रविड़ और सैमसन के बीच सब कुछ ठीक नहीं होने की बात करने लगे. कुछ ने तो सैमसन को कप्तानी से हटाए जाने की आशंका भी जता दी. एक फैन ने द्रविड़ पर निशाना साधते हुए लिखा, 

मुझे लगता है कि अधिकतर लोगों को पता है कि द्रविड़ के रहते उन्हें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ज्यादा मौके नहीं मिले. वह सैमसन के पक्ष में नहीं दिख रहे हैं.

tfgfgrh
एक्स ग्रैब

लकी नाम के एक फैन ने लिखा, 

द्रविड़ को हमेशा से संजू से दिक्कत रही है. उन्होंने उनको (सैमसन) को कभी भी भारतीय टीम में सेटल नहीं होने दिया. 

fgggrrg
एक्स

राज वर्द्धन सिंह नाम के एक शख्स ने लिखा, 

मुझे लगता है कि मैनेजमेंट कप्तान की राय नहीं चाहता है. वो ये तय करने में जुटे हैं कि कैसे रियान पराग के लिए प्लेट में सजा कर चीजों को दिया जाए. और पराग बार-बार प्लेट फेंक देता है. वह हमेशा चीजों को हल्के में लेता है. 

fgggffg
एक्स

राजस्थान रॉयल्स के एक और प्रशंसक ने इस वीडियो को लेकर रियान पराग पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, 

मैं फिर से कह रहा हूं ये सब रियान पराग की वजह से हो रहा है. याद रखना वो संजू से कैप्टेंसी छीन लेगा. हम सबों को संजू के साथ खड़ा होना चाहिए क्योंकि उसने बतौर कप्तान टीम को सफलता दिलाई है जिसकी टीम को आधे दशक से तलाश थी. 

rfgggr
एक्स
RR vs DC मैच में क्या हुआ था?

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 188 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स ने चेज करते हुए 19 ओवर में 180 रन बना लिए थे. और उनके केवल तीन विकेट आउट हुए थे. आखिरी ओवर में जीत के लिए RR को नौ रन चाहिए थे. यानी जीत उनकी जद में दिख रही थी.

ये भी पढ़ें - MI vs SRH मैच में नो बॉल पर भयंकर बवाल, वरुण चक्रवर्ती बोले, 'नो नहीं डेड बॉल'

यहां दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज मिचेल स्टार्क के हाथ में गेंद दी. इसके बाद जो हुआ वो आईपीएल इतिहास के सुनहरे पन्ने में दर्ज हो गया. ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए मशहूर शिमरॉन हेटमायर और ध्रुव जुरेल स्टार्क की सटीक यॉर्कर्स के सामने बेबस नजर आए. दोनों ओवर में आठ रन ही जोड़ पाए. जिसके चलते दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर छूट गया. और मैच सुपरओवर में गया.

सुपरओवर में भी स्टार्क की सटीक यॉर्कर्स का जलवा दिखा. जिसके चलते पहले बैटिंग कर रही राजस्थान की टीम पांच ही बॉल खेल सकी. और अपने दोनों विकेट गंवाकर 11 रन ही बना पाई. इसके जवाब में दिल्ली ने चार बॉल्स में ये टार्गेट हासिल कर लिया.

वीडियो: कीवी क्रिकेटर ने कहा कि विराट-रोहित के बस का नहीं है सचिन-द्रविड़ जैसा बन पाना!