The Lallantop

IPL 2025: जीत के लिए तड़प रही RR को बहुत बड़ा झटका लगा है

संजू की गैरमौजूदगी में रियान पराग टीम की कमान संभाल रहे हैं. रियान ने पहले भी सीजन में तीन मैचों में कप्तानी की थी, जब संजू उंगली की चोट से जूझ रहे थे.

post-main-image
मौजूदा सीजन में अब तक केरल के इस बल्लेबाज ने सात मैचों में 37.33 की औसत और 140 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 224 रन बनाए हैं. (फोटो- PTI)

राजस्थान रॉयल्स (RR) के फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है. टीम के कप्तान और स्टार विकेटकीपर बैट्समैन संजू सैमसन चोट की वजह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर हो गए हैं (Rajasthan Royals skipper Sanju Samson to miss RCB match). ये मैच बेंगलुरु में होना है, लेकिन संजू जयपुर में ही रहकर अपनी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया को फॉलो करेंगे. RR के टीम मैनेजमेंट ने कंफर्म किया है कि संजू दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ पिछले मैच में बल्लेबाजी करते वक्त चोटिल हो गए थे. उस मैच में वो 31 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए थे, और सुपर ओवर में भी नहीं लौट पाए थे.

संजू की गैरमौजूदगी में रियान पराग टीम की कमान संभाल रहे हैं. रियान ने पहले भी सीजन में तीन मैचों में कप्तानी की थी, जब संजू उंगली की चोट से जूझ रहे थे. स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक RR ने एक बयान जारी कर खुलासा किया है कि सैमसन RCB के खिलाफ आगामी मैच के लिए बेंगलुरु ट्रैवल नहीं करेंगे. वो अपनी चोट से उबरने के लिए कुछ मेडिकल स्टाफ सदस्यों के साथ टीम के घरेलू बेस पर ही रहेंगे. बयान में कहा गया,

“राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन फिलहाल रिकवरी के दौर से गुजर रहे हैं और वो टीम के होम बेस पर ही RR मेडिकल स्टाफ के साथ रहेंगे. रिहैब प्रक्रिया के तहत वो RCB के खिलाफ आगामी मैच के लिए बेंगलुरु नहीं जाएंगे.”

RR ने आगे बताया कि टीम मैनेजमेंट उनकी प्रोग्रेस पर बारीकी से नजर रख रहा है, और उनकी वापसी के लिए गेम-बाई-गेम अप्रोच रखा जाएगा.

संजू ने इस सीजन 224 रन बनाए

बता दें कि सैमसन को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान पेट में थोड़ा दर्द महसूस हुआ था. जिसके बाद उनके स्कैन्स हुए थे. वो लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होम गेम में भी नहीं खेल पाए थे. मौजूदा सीजन में अब तक केरल के इस बल्लेबाज ने सात मैचों में 37.33 की औसत और 140 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 224 रन बनाए हैं. उन्होंने अब तक एक अर्धशतक भी लगाया है.

पर इस सीजन में अभी तक RR की परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रही है. 8 मैचों में टीम सिर्फ 2 मैच जीत पाई है. वो पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है. अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो टीम को बाकी बचे 6 मैचों में कमाल करना होगा.

वीडियो: IPL 2025: Gujarat Titans ने Rajasthan Royals को पटका, काम नहीं आई संजू सैमसन की पारी