IPL 2025 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम का सफर ठीक-ठाक रहा है. शनिवार, 26 अप्रैल को टीम का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से था. यह मैच पूरा नहीं हो सका और बारिश की भेंट चढ़ गया. मैच में PBKS की बल्लेबाजी देखते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने कहा कि उन्हें अब ऐसा लगने लगा है कि पंजाब किंग्स की टीम यह सीजन नहीं जीत पाएगी.
'Punjab Kings ये IPL नहीं जीत पाएगी... ' पूर्व क्रिकेटर ने ऐसा कहा और वजह भी बता दी
पंजाब किंग्स की टीम 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्र्स के खिलाफ मैच खेलने उतरी थी, लेकिन यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. तब तक पंजाब किंग्स की पारी पूरी हो गई थी. पंजाब के बल्लेबाजी ऑर्डर से मनोज तिवारी खुश नजर नहीं आए. उन्होंने पोंटिंग के फैसलों पर बड़ी बातें बोल दीं.
.webp?width=360)
केकेआर के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. उन्होंने चार विकेट खोकर 201 रन बनाए. टीम के ओपनर्स प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन ने पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की. वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 25 रन बनाए. हालांकि ग्लेन मैक्सवेल और मार्को यानसेन कुछ खास नहीं कर पाए.
रिकी पोंटिंग को भरोसा ही नहीं!मनोज तिवारी इसी बात से नाराज दिखाई दिए. उन्हें लगता है कि पंजाब के कोच रिकी पोंटिंग भारतीय खिलाड़ियों से ज्यादा विदेशियों पर भरोसा दिखा रहे हैं जो कि सही नहीं है. पंजाब ने फॉर्म में चल रहे नेहल वडेरा और शशांक सिंह से पहले मैक्सवेल और यानसेन को बल्लेबाजी करने भेजा था. उन्होंने एक्स पर लिखा,
पंजाब किंग्स ने बदल दी थी लगभग पूरी टीम"मेरी गट फीलिंग कहती है कि पंजाब की टीम इस सीजन में IPL की ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी क्योंकि जब वे बल्लेबाजी कर रहे थे तो मैंने देखा कि कोच ने भारत के फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों नेहल वढेरा और शशांक सिंह को नहीं भेजा, बल्कि उन्होंने अपने विदेशी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया, लेकिन विदेशी खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर सके. निचले क्रम में भारतीय खिलाड़ियों पर उनका भरोसा कम दिखा. अगर वह इसी तरह से आगे बढ़ते रहे तो टॉप 2 में रहने के बावजूद खिताब उनसे दूर रहेगा."
पंजाब किंग्स ने इस सीजन में मेगा ऑक्शन से पहले केवल दो ही खिलाड़ियों को रिटेन किया था जिसमें प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह का नाम शामिल था. ऑक्शन में उन्होंने नए सिरे से टीम तैयार की और इस टीम की कमान श्रेयस अय्यर को दी.
शनिवार 26 अप्रैल को खेले गए मैच के बाद पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर थी. उन्होंने नौ मैच खेले जिसमें से उन्हें पांच में जीत हासिल की और तीन मैच हारे. वहीं उनका एक मैच बेनतीजा रहा.
वीडियो: PBKS के दोनों ओपनर्स ने KKR के बॉलरों की ऐसी कुटाई की, फैन्स बोले- 'गर्दा उड़ा दिया...'