IPL 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम एक और मैच हार गई है. 8 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई को 18 रनों से हरा दिया. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए. जबकि चेन्नई की टीम 201 रन ही बना सकी. इस सीजन ये चेन्नई की लगातार चौथी हार है. CSK पॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर लुढ़क गई है. इस मैच ना तो चेन्नई के बॉलर और ना ही बैटर कोई खास प्रभाव छोड़ पाए. टीम के हार के तीन सबसे बड़े कारण क्या रहे? आइये जानते हैं.
प्रियांश आर्या ने बॉलर्स को जमकर धोया, लेकिन चेन्नई की हार के ये भी बड़े कारण रहे!
IPL 2025 में 8 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 18 रनों से हरा दिया. इस मैच में चेन्नई की हार की कई वजहें रही, जिनके बारे में हम आपको बारी-बारी से बताने वाले हैं.

चेन्नई की हार का सबसे प्रमुख कारण उनकी खराब गेंदबाजी रही. रवींद्र जडेजा को छोड़ दें तो बाकी सभी गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए. हर मैच में अंत के ओवरों में आकर रन रोकने वाले मतीशा पथिराना भी इस मैच में सबसे महंगे रहे. उन्होंने 13 की इकोनॉमी से रन लुटाए. 10 करोड़ रुपये में टीम के साथ जुड़ने वाले चेन्नई के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को दो सफलताएं मिलीं. हालांकि, रन वो भी नहीं रोक सके. अश्विन ने 12 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की. बीच में CSK के गेंदबाजों ने विकेट लेकर वापसी कराई थी. अंत में फिर शशांक और येनसन ने उनकी खूब कुटाई कर दी.
प्रियांश आर्या ने किसी को नहीं बख्शापंजाब किंग्स के ओपनर प्रियांश आर्या ने चेन्नई सुपरकिंग्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा. पहले ही ओवर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने सात चौके और नौ छक्के जडे़. केवल 39 गेंदों में प्रियांश आर्या ने सेंचुरी जड़ दी. इसी के साथ वह आईपीएल में दूसरी सबसे तेज सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए. इससे पहले यह कारनामा युसूफ पठान ने किया था. उन्होंने 2010 में केवल 37 गेंदों में ये कर दिखाया था.
चेन्नई सुपरकिंग्स 2021 के बाद से कभी 175 से अधिक का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई है. टीम का हाल ऐसा है कि टॉप ऑर्डर रन नहीं बना पा रहा है. मिडिल ऑर्डर में सभी आउट ऑफ फॉर्म हैं. टीम हर मैच में अंत में महेंद्र सिंह धोनी से अविश्वसनीय पारी की उम्मीद करती है और नतीजा हमारे सामने है कि टीम IPL 2025 प्वॉइंट्स टेबल पर नौवें स्थान पर पहुंच गई है. शुरुआत से बात करें तो इस मैच में कॉनवे और रचिन को अच्छी शुरुआत मिल गई थी. CSK ने पावरप्ले में ही 60 रन बना लिए थे. रचिन के आउट होने के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ फिर फ्लॉप रहे. दुबे ने तेजी दिखाई तो कॉनवे सुस्त पड़ गए. अंत में धोनी का फायर पावर दिखा, लेकिन ये जीत की दहलीज पार कराने के लिए काफी नहीं था.
कुल मिलाकर चेन्नई की टीम तीनों डिपार्टमेंट में संघर्ष करती हुए नजर आ रही है. टीम ने जल्दी इसमें कुछ सुधार नहीं किया तो वो आगे आने वाले मैचों में भी इसी तरह जूझती हुए नजर आने वाली है.
वीडियो: कब रिटायर होंगे धोनी, Ricky Ponting ने बता दिया