The Lallantop

वढेरा को रन आउट करने के बाद कोहली का एग्रेसिव सेलिब्रेशन, लोग बोले- 'पिछले मैच को नहीं भूले...'

IPL 2025 में रविवार को RCB का सामना पंजाब किंग्स से था. मैच में विराट कोहली ने जिस तरह युवा बल्लेबाज नेहल वढेरा के विकेट का जश्न मनाया, वह वीडियो वायरल हो गया.

post-main-image
विराट कोहली के एग्रेसिव सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल (फोटो - PTI)

IPL 2025 के सुपर संडे में 20 अप्रैल को पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स (PBKS vs RCB) के बीच खेला गया. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 20 ओवर में 157 रन बनाए. RCB के गेंदबाज काफी रंग में दिखाई दिए, वहीं टीम की फील्डिंग भी कमाल की रही. मैच में नेहल वढेरा (Nehal Wadera) छह गेंदों में केवल पांच रन बनाकर आउट हो गए. उनके विकेट का सबसे ज्यादा जश्न विराट कोहली (Virat Kohli) ने मनाया. कोहली का यह अनोखा सेलिब्रेशन वायरल हो गया.

यह वाकया पंजाब की पारी के 9वें ओवर का है. जो सुयश शर्मा डाल रहे थे. ओवर की आखिरी गेंद पर जोश इंग्लिस ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से शॉट खेला और सिंगल पूरा किया. इसके बाद इंग्लिस और वढेरा दोनों दूसरा रन लेने दौड़े. लेकिन अचानक इंग्लिस वापस लौट गए और वढेरा को अपनी क्रीज की तरफ वापस लौटना पड़ा. कोहली ने इस दौरान फुर्ती दिखाते हुए गेंद विकेटकीपर जितेश शर्मा को दे दी और उन्होंने वढेरा को रन आउट कर दिया.

विराट कोहली का जश्न का वीडियो वायरल

वढेरा के रनआउट होते ही विराट कोहली ने दोनों हाथ पीछे करके अलग अंदाज में जश्न मनाया. टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी आकर उन्हें बधाई दी. सोशल मीडिया पर कोहली का यह सेलिब्रेशन काफी वायरल हो रहा है. लोगों ने सेलिब्रेशन के वीडियो जमकर शेयर किए हैं.

 यह भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी ने तोड़े IPL के 3 बड़े रिकॉर्ड्स, रसल-ब्रेथवेट वाले क्लब में हुए शामिल

पिछले मैच में छा गए थे नेहल वढेरा

RCB और पंजाब किंग्स ने अपना पिछला मुकाबला एक-दूसरे के खिलाफ ही खेला था. इस मैच में वढेरा ने 19 गेंदों में 33 रन बनाए थे. इस पारी में तीन चौके और तीन छक्के जमाकर वह नाबाद रहे थे. लोग सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं कि कोहली उनकी वह पारी नहीं भूले और इसलिए ही आज ऐसी सेलिब्रेशन की.

एक यूजर ने लिखा,

 'विराट कोहली का नेहल वढेरा को आउट करने के बाद स्टाइलिश सेलिब्रेशन'.

अदित्य राव नाम के यूजर ने लिखा,

 'विराट कोहली ने नेहल को रनआउट किया, विराट कभी कुछ नहीं भूलते.'

कुछ यूजर ने कोहली की आलोचना भी की. आदेश अजीजू ने लिखा, 

'विराट कोहली ने एक युवा खिलाड़ी को वल्गर जेस्चर के साथ स्लेज किया.'

मैच की बात करें तो पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए. जिसे RCB की टीम ने 18.5 ओवर में 3 विकेट खोकर चेज कर लिया. कोहली ने 54 बॉल्स पर 73 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिला दी.

वीडियो: ओवरसाइज्ड Bat को लेकर BCCI की जांच शुरू, हार्दिक के बैट की जांच में क्या निकला?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स