245 रन बनाकर भी अगर कोई टीम हार जाए, तो इसका टीम के मनोबल पर गलत असर पड़ता है! यही दिखा PBKS और KKR के बीच खेले गए IPL 2025 के 31वें मैच में. SRH के खिलाफ हैदराबाद में 245 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने वाली पंजाब की टीम मुल्लांपुर में आखिर बेपटरी हो ही गई. KKR के खिलाफ टीम 111 पर ऑलआउट हो गई. इन फॉर्म ओपनर प्रियांश आर्य ने 22 और प्रभसिमरन सिंह ने 30 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत तो दिलाई. लेकिन इसके बाद टीम संभल नहीं पाई. हालांकि, पंजाब ने 111 के टोटल को डिफेंड कर लिया. थैंक्स टू युजवेंद्र चहल. जिन्होंने जबरदस्त बॉलिंग कर PBKS को 16 रन से जीत दिला दी. लेकिन PBKS की बैटिंग से टीम मैनेजमेंट खुश नहीं होगा. ऐसा क्यों, इसकी मुख्य वजहों पर नजर डालते हैं.
श्रेयस अकेले कब तक मैच जिताएंगे? KKR के खिलाफ मैच में दिखा PBKS का 'प्लेयर सिरदर्द'
PBKS इस सीजन कप्तान Shreyas Iyer पर बहुत अधिक डिपेंडेंट है. जिस मैच में उनका बैट खामोश रहता है, ये टीम काफी साधारण लगने लगती है.

KKR के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अपने स्पेल के 2 ओवर में मैच में वापसी कराई. उन्होंने PBKS के इन फॉर्म टॉप ऑर्डर को बिखेर कर रख दिया. सबसे कमाल ये है कि शुरुआती तीनों विकेट एक ही अंदाज में गिरे. हर बार कैच रमनदीप के पास गया. और उन्होंने कोई गलती नहीं की. PBKS ने इससे पहले 3 मैच जीते थेे. जिसमें टॉप ऑर्डर ने ही रन किए थे. PBKS की सबसे बड़ी परेशानी उनका मिडिल ऑर्डर है. इसमें मैक्सवेल, स्टोइनिस और वढेरा हैं, जो अब तक कुछ खास रन नहीं कर पाए हैं. मैक्सवेल के बल्ले से तो रन ही नहीं निकले हैं.
KKR के खिलाफ फिर ये देखने को मिला. मिडिल ऑर्डर की खराब परफॉर्मेंस के कारण PBKS ने 47 रन के भीतर 8 विकेट गंवा दिए. हालांकि, इस मैच में स्टोइनिस की जगह इंग्लिश खेल रहे थे. लेकिन वो भी 2 रन ही बना सके. अंत में शशांक ने हाथ खोले. इसी कारण टीम 100 का आंकड़ा भी पार कर पाई. लेकिन वो भी 18 रन ही जोड़ सके.
ये भी पढ़ें : '18' का संयोग बता RCB को बना रहा था IPL चैंपियन, कोहली ने ही ट्रोल कर दिया!
PBKS इस सीजन कप्तान श्रेयस अय्यर पर बहुत अधिक डिपेंडेंट है. जिस मैच में उनका बैट खामोश रहता है, PBKS बहुत साधारण टीम लगने लगती है. IPL में ऐसे एक खिलाड़ी पर इतनी डिपेंडेंसी बहुत भारी पड़ सकती है. खासकर मुल्लांपुर में अब तक इस सीजन श्रेयस का हाल अच्छा नहीं है. 3 मैच में उन्होंने सिर्फ 19 रन बनाए हैं. KKR के खिलाफ तो वो खाता भी नहीं खोल सके. ऐसे में श्रेयस पर इतनी डिपेंडेंसी टीम को आने वाले मैंचों में भारी पड़ सकती है.
मुल्लांपुर में पंजाब के बॉलरों ने इतिहास रच दिया. टीम ने अब तक IPL का सबसे छोटा टोटल डिफेंड कर लिया है. पहले बैटिंग करते हुए PBKS ने 111 रन बनाए थे. लेकिन KKR जवाब में 95 रन ही बना सकी. इसका पूरा श्रेय PBKS के बॉलरों को जाता है. विशेषकर युजवेंद्र चहल और मार्को येनसन को. चहल ने जहां 4 विकेट चटकाए. येनसन को 3 सफलताएं मिलीं. अर्शदीप सिंह और मैक्सवेल ने भी बहुत कसी हुई बॉलिंग की. PBKS का अगला मुकाबला RCB से बेंगलुरु में है.
वीडियो: IPL 2025: आखिरकार CSK की वापसी, धोनी ने पारी को संभाल जिताया मैच