The Lallantop

245 रन बनाकर भी हारी थी पंजाब किंग्स, अब कप्तान श्रेयस का रिएक्शन हो रहा है वायरल!

IPL 2025 के 27वें मैच में हैदराबाद में रनों की बारिश हुई. PBKS के 245 रन के जवाब में SRH ने 9 गेंद रहते टारगेट चेज कर लिया. PBKS के कप्तान श्रेयस को ये विश्वास नहीं हो रहा है.

post-main-image
श्रेयस ने अभि‍षेक शर्मा की इस इनिंग की खूब तारीफ की (फोटो-PTI)

SRH vs PBKS में कई रिकॉर्ड टूटे. IPL 2025 के 27वें मैच में हैदराबाद में रनों की बारिश हुई. पंजाब किंग्स (PBKS) ने पहले बैटिंग करते हुए 245 रन बनाए. PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 36 बॉल में 82 रन बनाए. लेकिन होम टीम भी मौके की तलाश में थी. पहले मैच में 286 बनाने के बाद से वे जूझ रहे थे. नतीजतन, SRH ने 9 गेंद रहते मैच जीत लिया. अभ‍िषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 55 बॉल में 141 रन बना दिए. मैच के बाद PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर का रि‍एक्शन अब वायरल हो रहा है.

अभि‍षेक की इन‍िंग अब तक की बेस्ट

श्रेयस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बताया कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है. ये मैच लगभग 2 ओवर पहले खत्म हो गया. श्रेयस ने कहा,

ईमानदारी से कहूं तो हमारा टोटल (245) बहुत अच्छा था. मुझे हंसी आती है कि वे (SRH) 2 ओवर रहते जीत गए.

हालांकि, श्रेयस ने माना कि PBKS ने फील्डिंग और बॉलिंग में कुछ गलत‍ियां कीं. उन्होंने कहा,

हम कुछ कैच पकड़ सकते थे. लेकिन वह (अभ‍िषेक शर्मा) लकी रहे. उन्होंने एक्सेप्शनल पारी खेली. हम अपनी उम्मीद के अनुसार बॉलिंग नहीं कर सके. हमें इस पर विचार करना होगा. और कुछ बदलाव भी करने होंगे. अभ‍िषेक-हेड की ओपन‍िंग पार्टनरश‍िप जबरदस्त थी. उन्होंने हमें ज्यादा मौके नहीं दिए. ओवर-रोटेशन थोड़ा बेहतर हो सकता था. फर्ग्यूसन की इंजरी हमें खल गई. वह व‍िकेट निकालते हैं. इस मैच से हमें काफी कुछ सीखने को मिला. मैंने और वढेरा ने सोचा था कि 230 यहां काफी हैं. लेकिन ओस ने काम खराब कर दिया. SRH के ओपनर्स ने जैसी इन‍िंग खेली, वह सोच से परे है. अभिषेक की इनिंग अब तक की बेस्ट है. 

ये भी पढ़ें : युवी पाजी और सूर्या...पंजाब के बॉलर्स को दमभर कूटने के बाद अभिषेक ने क्या-क्या कहा?

श्रेयस की कप्तानी में एक और खराब रिकॉर्ड

मैच में PBKS ने टॉस जीतकर पहले बैटि‍ंग की. प्रि‍यांश आर्य (36) और प्रभसिमरन (42) ने 66 रन की पार्टनरश‍िप कर मजबूत शुरुआत दिलाई. इसके बाद श्रेयस (82) ने SRH के बॉलर्स को दम भर कूटा. अंत में स्टोइन‍िस (34) ने टीम को 245 तक पहुंचाया. लेकिन SRH के ओपनर्स ने ही मैच एकतरफा कर दिया. हेड (66) और अभ‍िषेक (141) ने पहले व‍िकेट के लिए 171 रन की पार्टनरश‍िप की. SRH 9 गेंद रहते जीत गई. श्रेयस की कप्तानी में विरोधी टीम की ये दूसरी सबसे बड़ी रन चेज है. इससे पहले, IPL 2024 में श्रेयस KKR के कप्तान थे. तब PBKS ने KKR के ख‍िलाफ 262 रन चेज कर लिए थे.    
 

वीडियो: MS Dhoni की कप्तानी में भी नहीं जीती CSK, KKR ने 8 विकेट से रौंदा!