IPL 2025 में एक अदद जीत की तलाश में जुटी गुजरात टाइटंस (GT) की इच्छा पूरी हो गई. टीम ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हरा दिया. मुंबई की टीम टूर्नामेंट में लगातार अपना दूसरा मैच हार गई. टीम की हार के कई कारण रहे. बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग, तीनों डिपार्टमेंट में मुंबई ने ऐसा खेल नहीं दिखाया जिससे लगे कि यह टीम 5 बार IPL जीत चुकी हो. प्रमुख कारणों को विस्तार से समझते हैं.
मुंबई की जीत की तलाश पूरी नहीं हुई, गुजरात के खिलाफ हार के ये रहे तीन कारण
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. गुजरात के खिलाफ मैच में मुंबई को 36 रनों से हार मिली. इस मैच में मुंबई इंडियंस की तरफ से कई गलतियां की गई.

किसी भी टीम को बड़ा स्कोर बनाने के लिए उसके ओपनर्स का चलना बहुत जरूरी होता है. गुजरात के लिए उनके ओपनर्स ने यही काम किया. शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 78 रनों की पार्टनरशिप की. शुभमन ने 27 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाए. जबकि साई सुदर्शन ने 41 गेंदों पर 63 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद जॉस बटलर ने 24 गेंदों पर 39 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
वहीं, मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही. ओपनर रोहित शर्मा ने दो चौके जरूर लगाए लेकिन जब टीम को उनकी जरूरत थी, उस वक्त वे 8 रनों के स्कोर पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए. यही हाल रियान रिकेल्टन का रहा. उन्हें भी सिराज ने 6 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. नंबर तीन पर खेलने आए तिलक वर्मा ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान टीम का रन रेट काफी धीमा हो गया. तेजी से रन बटोरने के चक्कर में वर्मा 36 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हो गए.
यह भी पढ़े:ऋषभ पंत की तरह मुंबई इंडियंस के प्लेयर पर गुस्साए गावस्कर, साई सुदर्शन को भी सुना दिया
हार्दिक पांड्या की कप्तानीसीजन के दूसरे मैच में कप्तानी करने उतरे हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गुजरात के बल्लेबाज शुरुआत में लगातार रन बना रहे थे. उस वक्त मुंबई को पार्टनरशिप को तोड़ने की सख्त जरूरत थी. लेकिन पांड्या की टीम पहले पॉवरप्ले में ये कमाल नहीं कर सकी. पांड्या ने गिल और सुदर्शन की पार्टनरशिप तोड़ने के लिए कोई विशेष बदलाव नहीं किए. जिससे पहला विकेट 9वें ओवर में जाकर गिरा.
हार्दिक पांड्या टीम के भरोसेमंद ऑलराउंडर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं. वे अहम मौकों पर आकर कई बार टीम को संकट से उबार चुके हैं. लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने अपने से पहले रॉबिन मिंज को बैटिंग के लिए उतार दिया. रॉबिन कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 6 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके अलावा इंग्लैंड के प्लेयर विल जैक्स को अंतिम 11 में शामिल नहीं करने का फैसला समझ नहीं आया. विल जैक्स ने इसी अहमदाबाद के मैदान में पिछले साल शतक लगाया था.
गुजरात की सधी हुई गेंदबाजीकप्तान शुभमन गिल की टीम ने 197 रनों के लक्ष्य को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बखूबी डिफेंड कर लिया. डिफेंड करने में टीम के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने अहम भूमिका निभाई. दोनों गेदबाजों ने सधी हुई बॉलिंग की.सिराज ने मुंबई के दोनों ओपनर्स को दहाई आंकड़ा छूने से पहले ही क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया.
इसके बाद तिलक वर्मा जब मुंबई को मैच में वापसी कराने का प्रयास कर रहे थे तो प्रसिद्ध कृष्णा ने उनका विकेट लेकर टीम को तगड़ा झटका दिया. प्रसिद्ध कृष्णा यहीं नहीं रुके. उन्होंने अगले सेट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी 16वें ओवर में आउट कर दिया. कृष्णा ने 4 ओवर में महज 18 रन दिए. इशांत शर्मा और राशिद खान ने भले कोई विकेट नहीं लिया लेकिन दोनों ने किफायती गेंदबाजी की और मुंबई के बल्लेबाजों पर लगातार दवाब बनाए रखा.
मुंबई इंडियंस का अगला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 31 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. देखना होगा कि टीम की जीत की तलाश पूरी होती है या नहीं.
वीडियो: IPL 2025: धोनी ने फिर दिखाई फास्ट स्टंपिंग स्पीड, पलक झपकते ही Phil Salt को किया आउट!