लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की जीत में महेद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अहम भूमिका रही. धोनी ने 11 गेंदों में 26 रन बनाए. उनकी इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया. धोनी ये अवार्ड पाने वाले सबसे उम्रदराज IPL प्लेयर बने. लेकिन 6 साल बाद मैन ऑफ द मैच बने धोनी ने इस अवार्ड के लिए अपने सेलेक्शन पर सवाल उठा दिए.
'मुझे क्यों दे रहे हैं?', छह साल बाद मिला ये अवार्ड; फिर भी सवाल उठा गए महेंद्र सिंह धोनी
IPL 2025 : MS Dhoni की धमाकेदार पारी के दम पर CSK ने LSG को 5 विकेट से हरा दिया. उनकी इस पारी के लिए Player Of The Match अवार्ड दिया गया. धोनी ये अवार्ड पाने वाले IPL इतिहास के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए.

साल 2019 में आखिरी बार धोनी को ये अवार्ड मिला था. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने कहा,
कई और प्लेयर थे जिन्हें ये अवार्ड मिलना चाहिए था. धोनी ने कहा, आज भी मैं यही सोच रहा था कि वे मुझे अवार्ड क्यों दे रहे हैं? मुझे लगता है कि नूर अहमद ने अच्छी गेंदबाजी की.
उन्होंने आगे बताया,
‘मैच जीतना अच्छा है’नई गेंद से बॉलिंग और बीच के ओवर्स में जब नूर और जड्डू ने साथ में चार या पांच ओवर फेंके. मुझे लगता है कि ये दो मौके ऐसे थे, जब हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.
धोनी ने लगातार पांच मैचों की हार का सिलसिला टूटने पर भी खुशी जताई. उन्होंने कहा,
मैच जीतना अच्छा है क्योंकि जब आप इस तरह के टूर्नामेंट खेलते है तो मैच जीतना चाहते हैं. दुर्भाग्य से पिछले कुछ मैच के नतीजे हमारे पक्ष में नहीं रहे. कारण चाहे जो भी रहे हों. इसके कई कारण हो सकते हैं. इसलिए जीत दर्ज करना अच्छा है. इससे पूरी टीम को आत्मविश्वास मिलता है. और इससे हमें उन क्षेत्रों में सुधार करने में मदद मिलती है जहां हम सुधार करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें - विकेट के पीछे असली मास्टर कौन! महेंद्र सिंह धोनी!
POTM जीतने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयरएमएस धोनी IPL इतिहास में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड पाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने प्रवीण तांबे का रिकॉर्ड तोड़ा. तांबे ने 43 साल 60 दिन की उम्र में ये अवार्ड जीता था. जबकि धोनी ने 43 साल 281 दिन की उम्र में ये अवार्ड अपने नाम किया है. इसके अलावा धोनी आईपीएल में विकेटकीपर के तौर पर 200 शिकार करने वाले पहले प्लेयर भी बने.
वीडियो: 'उनके पास कोई जादू की छड़ी नहीं है', धोनी के बारे में क्या बोल गए हेड कोच?