IPL 2025 में बीती रात रोमांच अपने चरम पर था. 20 ओवरों के बाद दोनों टीमों को स्कोर बराबर रहा. और दर्शकों को सीजन का पहला सुपरओवर देखने को मिला. इस रोमांच की स्क्रिप्ट लिखी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने. उनके ताबड़तोड़ यॉर्कर्स ने राजस्थान रॉयल्स के बैटर्स को घुटने के बल ला दिया. और आसान सी दिख रही जीत उनके 'जबड़े' से छीन ली.
स्टार्क ने राजस्थान के जबड़े से छीनी जीत, विपक्षी टीम के कप्तान सैमसन ने भी की जमकर तारीफ
IPL 2025 : Mitchell Starc ने अपनी शानदार बॉलिंग के दम पर Rajasthan Royals के खिलाफ मुकाबले में Delhi Capitals को जीत दिला दी. DC के कैप्टन अक्षर पटेल और RR के कैप्टन संजू सैमसन दोनों ने स्टार्क की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की.

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 188 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स ने चेज करते हुए 19 ओवर में 180 रन बना लिए थे. और उनके केवल तीन विकेट आउट हुए थे. आखिरी ओवर में जीत के लिए RR को नौ रन चाहिए थे. यानी जीत उनकी जद में दिख रही थी.
यहां दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज मिचेल स्टार्क के हाथ में गेंद दी. इसके बाद जो हुआ वो आईपीएल इतिहास के सुनहरे पन्ने में दर्ज हो गया. ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए मशहूर शिमरॉन हेटमायर और ध्रुव जुरेल स्टार्क की सटीक यॉर्कर्स के सामने बेबस नजर आए. दोनों ओवर में आठ रन ही जोड़ पाए. जिसके चलते दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर छूट गया. और मैच सुपरओवर में गया.
सुपरओवर में भी स्टार्क की सटीक यॉर्कर्स का जलवा दिखा. जिसके चलते पहले बैटिंग कर रही राजस्थान की टीम पांच ही बॉल खेल सकी. और अपने दोनों विकेट गंवाकर 11 रन ही बना पाई. इसके जवाब में दिल्ली ने चार बॉल्स में ये टार्गेट हासिल कर लिया.
मैच के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल स्टार्क के इस प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा,
मुझे लगा कि अगर स्टार्क अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो हम मैच में वापस आ सकते हैं. उन्होंने 20 वां ओवर और सुपर ओवर फेंका. इस मैच में उन्होंने 12 गेंदों में लगभग 12 यॉर्कर फेंके. यही कारण है कि वह इतने बड़े ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज है. जहां तक एक्जीक्यूशन का सवाल है कि उन्होंने केवल एक बॉल मिस की.
अक्षर पटेल के अलावा विपक्षी टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन भी स्टार्क की बॉलिंग के मुरीद हो गए. सैमसन ने कहा,
मुझे लगता है कि हम सभी ने स्टार्सी की शानदार गेंदबाजी देकी. वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स में से एक हैं. मैं इसका श्रेय स्टार्सी को देना चाहूंगा. उन्होंने 20 वें ओवर में मैच बदल दिया.
मिचेल स्टार्क को उनकी शानदार बॉलिंग के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. अवार्ड सेरेमनी में उनसे आखिरी ओवर और सुपरओवर के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,
बस अपने प्लान पर भरोसा किया. एक साफ सोच के साथ मैदान में उतरा था. और वही करने की कोशिश की जो प्लान किया था. हर बार प्लान सही नहीं बैठता है लेकिन आज वक्त ने साथ दिया.
दिल्ली कैपिटल्स ने 16 अप्रैल को राजस्थान के खिलाफ सुपरओवर का मुकाबला जीता. दिल्ली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा सुपरओवर मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड भी है. इस टीम ने अब तक पांच सुपरओवर मुकाबले खेले हैं. जिसमें चार बार उनको जीत मिली है.
वीडियो: IPL और PSL में कौन बेहतर? Sam Billings ने पाकिस्तानी पत्रकार को दिया जोरदार जवाब