IPL 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) को पहली जीत तो मिल गई, लेकिन टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को लेकर टेंशन बढ़ गई है. खासकर कोलकाता (KKR) के खिलाफ उनकी पारी के बाद. 12 गेंदों में महज 13 रन. अब तक तीन मैचों में रोहित ने 0, 8 और 13 रन स्कोर किए हैं. फैंस तो चिंतिंत हैं ही, लेकिन पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन तो उन्हें टीम से निकाले जाने की बात कर रहे हैं. माइकल वॉन का मानना है कि रोहित अपनी लोकप्रियता की वजह से टीम में है, वरना अब तक बाहर होते.
'नाम की वजह से टीम में हैं रोहित शर्मा, वरना बाहर होते'
KKR vs MI: कोलकाता के खिलाफ Rohit Sharma 12 गेंदों में महज 13 रन बनाकर आउट हो गए. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान Michael Vaughan का मानना है कि रोहित अपनी लोकप्रियता की वजह से टीम में है, वरना उन्हें अब तक बाहर होते.

Cricbuzz पर बात करते हुए माइकल वॉन ने कहा कि अब रोहित को सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर ही आंका जाएगा. क्योंकि, वह टीम के कप्तान नहीं हैं. उन्होंने कहा,
आप उनके स्कोर को देखें. आपको याद रखना होगा कि हम रोहित को अब सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर आंक रहे हैं, क्योंकि वह कैप्टन नहीं हैं. अगर आप रोहित हैं तो आप एवरेज नंबरों से बच सकते हैं, और ये एवरेज नंबर हैं. अगर आपका नाम रोहित शर्मा नहीं है, तो आप शायद उन नंबरों के साथ किसी भी वक्त टीम में अपनी जगह खो देंगे. देखा जाए तो ये नंबर उनके जैसे खिलाड़ी के लिए पर्याप्त नहीं हैं.
हालांकि, इस दौरान वॉन ने यह भी स्वीकार किया कि रोहित भारतीय टीम और MI के लिए बहुत जरूरी हैं. वॉन ने कहा कि रोहित शर्मा भारत के लिए एक शानदार कप्तान हैं. उन्होंने आगे कहा,
वे कप्तानी करते हैं. बेहतरीन रणनीतिकार हैं. टीम को नया कल्चर दिया है. मैंने लगातार उन्हें इस अवतार में टीम इंडिया के साथ देखा है. पहले मुंबई के साथ भी उन्हें इस रूप में देखा. लेकिन मुझे ये स्कोर पच नहीं रहे. खासकर जब आप टीम में सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर हैं. हम इसी आधार पर रोहित का आकलन कर रहे हैं, क्योंकि वो कप्तान तो है नहीं. फिलहाल, उन्हें रनों की जरूरत है.
वॉन ने कहा कि रोहित को अपनी लय और जोश वापस लाना होगा, क्योंकि टीम को जरूरत है.
ये भी पढ़ें: सेल्फलेस रोहित ने ऐसे बना दिया मुंबई इंडियंस का काम!
MI टीम के लिए रोहित के आंकड़ेरोहित शर्मा के लिए IPL 2025 सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. वे अब तक तीन मैचों में सिर्फ 21 रन ही बना पाए हैं. हालांकि, उनका खराब फॉर्म काफी पहले से ही चर्चा में है. MI के साथ अपने पिछले पांच IPL सीजन में बतौर ओपनर रोहित ने सिर्फ छह बार पचास से ज्यादा रन बनाए हैं. उनमें से, उनका एकमात्र शतक पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ आया था. इसके अलावा, रोहित ने पिछले छह सीजन में से किसी में भी 400 रन का आंकड़ा पार नहीं किया है.
वीडियो: रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? ICC को सब बता गए