The Lallantop

केवल तिलक की धीमी बैटिंग ही नहीं, मुंबई की हार के ये तीन कारण रहे?

मुंबई इंडियंस (MI) का अगला मैच अपने होम ग्राउंड में 7 अप्रैल को RCB के खिलाफ होगा. प्वाइंट टेबल में 7वें स्थान पर खिसक गई मुंबई इंडियंस के लिए अगला मैच जीतना बहुत जरूरी है.

post-main-image
तिलक वर्मा की धीमी पारी से मुंबई के अन्य बैटर्स पर रन बनाने का दवाब बढ़ता गया. तस्वीर:PTI)

IPL 2025 में लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रनों से हरा दिया. अपने होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ ने टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की है. मुंबई की तरफ से हार्दिक ने आज 5 विकेट लेकर इतिहास रचा लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. वहीं, ऋषभ पंत का बल्ला एक बार फिर से खामोश रहा.

लखनऊ की बढ़िया बैटिंग

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. लखनऊ की टीम के ओपनर ने शानदार शुरुआत की. दोनों ने 7.6 ओवर में 76 रन बना दिए. इसके बाद मिशेल मार्श विग्नेश पुथुर की गेंद पर 60 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद बैटिंग करने आए निकोलस पूरन आज कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने 12 रन बनाए और हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट हो गए.  लखनऊ का मिडिल ऑर्डर पूरन पर काफी डिपेंडेट रहता था लेकिन आज उनके सस्ते में निपटने के बाद भी टीम 200 रनों का आंकड़ा पार कर गई. मिडिल ओवर में एडेन मार्करम ने आयुष बदोनी के साथ 51 रनों की अहम पार्टनरशिप की. आखिर में डेविड मिलर ने 14 गेंदों में 3 चौके और 1 लगाकर 27 रन बनाए. 

पांड्या की बढ़िया बॉलिंग लेकिन बाकियों ने क्या किया?

हार्दिक पांड्या ने इस मैच में 5 विकेट लेकर इतिहास रचा. उन्होंने 4 ओवर में 36 रन देकर लखनऊ के कई अहम बैटर्स. को आउट किया वर्ना एक समय लखनऊ का स्कोर 225 के ऊपर जाता नज़र आ रहा था. लेकिन मुंबई के कप्तान पांड्या को किसी और बॉलर का साथ नहीं मिला. आलम ये था कि लखनऊ ने पहले पावर प्ले में बिना विकटे खोए 64 रन बना लिए थे. सैंटनर आज सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 46 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

अश्विनी कुमार ने KKR के खिलाफ पिछले मैच में शानदार चार विकेट लेकर खूब वाहवाही बटोरी थी लेकिन आज वे अपना प्रभाव नहीं छोड़ सकें. उन्होंने 3 ओवर में 13 की इकॉनमी से 39 रन दे दिए. हालांकि, उन्होंने आयुष बदुनी का  विकेट चटकाया लेकिन तब तक थोड़ी देर हो चुकी थी. विग्नेश पुथुर ने 4 ओवर में 31 रन दिए, वहीं ट्रेंट बोल्ट ने 3 ओवर में 28 रन खर्च कर दिए. दोनों को एक- विकेट मिले.

यह भी पढ़ें:हार्दिक पंड्या ने IPL में वो कारनामा किया, जो आज तक कोई भी कप्तान नहीं कर पाया!

मुंबई के ओपनर की खराब बैटिंग, तिलक की धीमी पारी 

203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही. आज चोटिल होने के कारण रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे. रायन रिकल्टन के साथ विल जैक्स ने पारी की शुरुआत की. लेकिन टीम के 17 रनों के स्कोर के भीतर दोनों आउट हो गए. रिकल्टन ने 5 गेंदों में 10 रन बनाए, वहीं, जैक्स ने 7 गेंदों में 5 रन बनाए. नमन धीर और सूर्यकुमार यादव के बीच 69 रनों की पार्टनरशिप जरूर हुई लेकिन धीर के आउट होने से टीम का मोमेंटम धीमा हो गया.

हाला्ंकि, जबतक क्रीज पर सूर्यकुमार थे तबतक मैच मुंबई के पक्ष मे बना था. लेकिन 17वें ओवर में अपना फेवरेट स्कूप शॉट खेलने के चक्कर में वे शॉट मिसटाइम कर गए. इसके बाद टीम की पारी लड़खड़ा गई. 

आखिरी ओवर में MI को 22 रन चाहिए थे इससे पहले तिलक वर्मा 23 गेंदों पर 25 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हो गए.  तिलक ने धीमी बैटिंग की उनका स्ट्राइक रेट 100 का था जिससे बाकी खिलाड़ियों पर तेजी से रन बनाने का दवाब आ गया.

अवेश खान ने आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या और मिचेल सेंटनर को जीत से दूर कर दिया. पहली गेंद पर छक्का खाने वाले अवेश ने अगली 5 गेंदों में केवल 3 रन दिए.

अब मुंबई इंडियंस का अगला मैच अपने होम ग्राउंड में 7 अप्रैल को RCB के खिलाफ होगा. प्वाइंट टेबल में 7वें स्थान पर खिसक गई मुंबई इंडियंस के लिए अगला मैच जीतना बहुत जरूरी है.

वीडियो: IPL 2025: Ajinkya Rahane से विवाद! Yashasvi Jaiswal ने किटबैग पर क्यों मारी लात?