The Lallantop

इटली के इस क्रिकेटर ने ऐसा भी क्या कर दिया जो MI वालों के रडार पर आ गया है?

यह पहला मौका है जब IPL के मेगा ऑक्शन के लिए इटली के एक खिलाड़ी ने रजिस्टर किया है. खिलाड़ी का नाम है थॉमस जैक ड्रेका और उनकी बेस प्राइस है 30 लाख रुपये.

post-main-image
इटली के खिलाड़ी थॉमस ड्रेका ने IPL के मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर कराया. (तस्वीर: Instagram/Brampton Wolves)

इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन (IPL Auction 2025) में अब लगभग दो सप्ताह से भी कम का समय बचा है. इस बार यह आयोजन सऊदी अरब के शहर जेद्दा में होगा. बीसीसीआई के अनुसार, इस बार ऑक्शन के लिए डेढ़ हज़ार से अधिक खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है. लेकिन यह पहला मौका है जब IPL के मेगा ऑक्शन के लिए इटली के एक खिलाड़ी ने रजिस्टर किया है. खिलाड़ी का नाम है थॉमस जैक ड्रेका (Thomas Jack Draca) और उनकी बेस प्राइस है 30 लाख रुपये.

सुनील नरेन का विकेट चटका चुके हैं ड्रेका

23 अक्टूबर को जीवन का चौबीसवां बसंत देख चुके थॉमस ड्रेका दाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं. क्रिकेट से जुड़ी खबरों का लेखा-जोखा रखने वाली वेबसाइट ESPNcricinfo की मानें तो  उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल टी20 (T20I) मैच लग्जमबर्ग के खिलाफ इसी साल 9 जून को खेला था. जिसमें उन्होंने दो विकेट हासिल किए थे. ड्रेका के खाते में कुल जमां 4 T20I मैच हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 8 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में भी हिस्सा लिया था. जहां ब्रैम्पटन वॉल्व्स की तरफ से ‘सरे जगुआर’ के खिलाफ एक मैच में ड्रेका ने 18 रन देकर 3 विकेट लिए थे. इसमें एक विकेट वेस्टइंडीज के ऑंलराउंडर सुनील नरेन का भी है.

यह भी पढ़ें: बॉल टेम्परिंग, अंपायर से बदतमीजी... ईशान को सजा देने से क्यों डरा ऑस्ट्रेलिया?

क्या ड्रेका को मिलेगा कोई खरीदार?

IPL 2025 में भाग लेने के लिए 1524 खिलाड़ियों ने मेगा ऑक्शन में अपना नाम रजिस्टर कराया है. लेकिन इनमें से केवल 204 खिलाड़ियों को ही लिया जाएगा. इन 204 स्लॉट में से 70 विदेशी खिलाड़ियों के लिए निर्धारित हैं. 10 फ्रेंचाइजी टीमों के पास खर्च करने के लिए लगभग 641.5 करोड़ रुपये होंगे. मेगा ऑक्शन शुरू होने से पहले सभी टीमों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. 

लाइव मिंट’ की एक रिपोर्ट की मानें तो ड्रेका काफी समय से मुंबई इंडियंस (MI) के रडार पर हैं. उन्हें यूएई टी20 इंटरनेशनल लीग के लिए मुंबई इंडियन्स से जुड़ी फ्रेंचाइजी टीम MI अमीरात ने आगामी सीज़न के लिए साइन किया था. अब देखने वाली बात होगी कि किस फ्रेंचाइजी की नज़र थॉमस ड्रेका पर पड़ती है, या नहीं भी पड़ती है! ये सब 24-25 नवंबर को तय हो जाएगा. 

वीडियो: मुंबई इंडियंस का कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हुए रोहित शर्मा क्यो बोल गए?