The Lallantop

धोनी ने CSK के 'डिफेंसिव अप्रोच' को बताया था सही, साथी खिलाड़ी ने ही उन्हें आईना दिखा दिया!

IPL 2025: KKR के खिलाफ मैच में CSK के डिफेंसिव अप्रोच की काफी आलोचना हुई. धोनी ने हालांकि टीम के इस अप्रोच को सही बताया. लेकिन उनकी इस बात से Matthew Hayden असहमत नजर आए.

post-main-image
धोनी ने CSK के डिफेंसिव अप्रोच को लेकर बड़ी बात कही थी (फोटो: PTI)

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings). महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में KKR के खिलाफ टीम को करारी हार मिली. इस हार के बाद CSK के डिफेंसिव अप्रोच की काफी आलोचना हुई. कप्तान धोनी ने हालांकि टीम के इस अप्रोच को डिफेंड किया. लेकिन उनकी इस बात से दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) असहमत नजर आए.

CSK की IPL विनिंग टीम का हिस्सा रहे हेडन के मुताबिक 11 अप्रैल को CSK vs KKR मैच में चेपॉक के विकेट पर 180 से ज़्यादा रन बनने चाहिए थे. हेडन ने JioHotstar से कहा,

मुझे सच में लगा कि यह 180 से ज़्यादा रन वाला विकेट है. जब मैंने उस पिच को देखा, तो वो एक अच्छी पिच लगी. वो हार्ड ब्लैक सॉयल वाली पिचेज थी. जब  धोनी पावरप्ले को लेकर बात कर रहे थे, तो उन्होंने सायमन कैटिच से कहा कि उन्हें (CSK) बस थोड़ा संभलकर खेलना है और पूरे 20 ओवर खेलने हैं. लेकिन मैं इससे सहमत नहीं हूं.

हेडन ने आगे कहा,

जब आप शुरुआत में ही 30 रन पीछे रह जाते हैं, जैसा कि इस मैच में हुआ, तो फिर आपके लिए मुश्किल हो जाती है. KKR पावरप्ले में 60 रन बना चुकी थी, जबकि CSK ने सिर्फ 30 बनाए थे. ये 30 रन का फासला बहुत बड़ा होता है, खासकर IPL जैसे टूर्नामेंट में. आमतौर पर 4-5 रन ही मैच का नतीजा तय कर देते हैं. ऐसे में इतना बड़ा फासला अक्सर मैच पर 5 गुना असर डालता है. 

ये भी पढ़ें: 'दिमाग नहीं चल रहा है क्या... ' धोनी की टीम की बुरी हार पर मनोज तिवारी ने बहुत तीखे शब्द बोले हैं

हेडन ने साथ ही कहा,

CSK के पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं. लेकिन जब आप शुरुआत से ही संभलकर खेलने लगते हैं, तो आप अपने अटैकिंग बैटर्स जैसे शिवम दुबे और धोनी की क्षमता पर लगाम लगा देते हैं स्लो स्टार्ट का नतीजा ये होता है कि अंत में इन खिलाड़ियों पर रन रेट की भरपाई करने का भारी दबाव आ जाता है.

Dhoni ने क्या कहा था?

दरअसल, KKR के खिलाफ मैच में CSK ने काफी स्लो स्टार्ट की. टीम ने पावरप्ले के छह ओवरों में सिर्फ 31 रन बनाए और पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 103 रन ही बना सकी. जिसे KKR ने 10.1 ओवर में ही चेज कर लिया. मैच के बाद धोनी ने इसको लेकर कहा,

हमारे ओपनर अच्छे ओपनर हैं, वो ऑथेंटिक क्रिकेट शॉट्स खेलते हैं. अगर हम पावरप्ले में ही 60 रन बनाने की कोशिश करेंगे, तो हमारी बैटिंग लाइनअप के लिए मुश्किल हो जाएगा.  हमें पार्टनरशिप बिल्ड करनी होंगी और मिडल और डेथ ओवर्स में मौके का फायदा उठाना होगा. अगर हम विकेट गंवाते हैं, तो मिडिल ऑर्डर को अलग ढंग से जिम्मेदारी निभानी होगी. उन्हें स्लॉग ओवर्स तक इंतजार करना पड़ेगा.

बताते चलें कि इस सीजन टीम लगातार निशाने पर है. अपने खराब प्रदर्शन को लेकर. मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीजन का पहले मैच जीतने के बाद से टीम लगातार 5 मुकाबले हार चुकी है. रेगुलर कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद धोनी टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. लेकिन उनकी कप्तानी में टीम को पहले ही मैच में करारी हार मिली.

वीडियो: IPL 2025: 'CSK की कप्तानी धोनी...' सौरव गांगुली ने पहले ही सब बता दिया था

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स