इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के शेड्यूल में आखिरी समय में बदलाव होने जा रहा है. डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच 6 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में होने वाला मुकाबला गुवाहाटी में शिफ्ट होने की संभावना है.
IPL शुरू होने से जस्ट पहले बदला शेड्यूल, वजह जान लीजिए
IPL Schedule: KKR और LSG के बीच 6 अप्रैल को कोलकाता में खेले जाने वाला मुकाबला गुवाहाटी में शिफ्ट होने की संभावना है. रामनवमी को देखते हुए बंगाल पुलिस ने इस मुकाबले के लिए सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता जताई है.

न्यूज एजेंसी PTI ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली के हवाले से बताया कि रामनवमी के दिन सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण KKR और LSG के बीच 6 अप्रैल को खेले जाने वाला IPL मैच कोलकाता से गुवाहाटी शिफ्ट किया जाने वाला है.
KKR और LSG के बीच ये मुकाबला दोपहर में तीन बजे से खेला जाना था. रामनवमी को देखते हुए बंगाल पुलिस ने इस मुकाबले के लिए सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता जताई है. पुलिस ने बताया कि रामनवमी को विभिन्न मंदिरों में आयोजन होते हैं. और जुलूस निकलते हैं. ऐसे में मैच के लिए सुरक्षा नहीं दे पाएंगे.
CAB अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया,
हमने कोलकाता पुलिस के साथ कई दौर की बातचीत की. लेकिन मैच के लिए हरी झंडी नहीं मिल पाई. अगर पुलिस सुरक्षा नहीं होगी तो स्टेडियम में 65 हजार दर्शकों की भीड़ को संभाल पाना असंभव हो जाएगा.
CAB अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने BCCI को मैच रिशेड्यूल करने के लिए सूचित कर दिया है. और अब उन्हें सुनने में आ रहा है कि इसे गुवाहाटी में शिफ्ट किया जाएगा. हालांकि, IPL की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इससे पहले पिछले सीजन में भी रामनवमी के चलते KKR और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को रिशेड्यूल करना पड़ा था.
गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में इस साल IPL के दो मैच पहले से शेड्यूल हैं. यह स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स का दूसरा होमग्राउंड है. टीम यहां 26 मार्च को KKR और 30 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से भिड़ेगी.
नए कप्तान के साथ उतरेगी KKRKKR इस सीजन अपने नए कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में मैदान में उतरेगी. पिछले साल श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने खिताब जीता था. इस साल अय्यर को मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने खरीद लिया. IPL 2025 का ओपनिंग मैच ईडन गार्डन्स में KKR और RCB के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा. इससे पहले होने वाले ओपनिंग सेरेमनी में सिंगर श्रेया घोषाल और एक्ट्रेस दिशा पटानी अपना जलवा बिखेरेंगी.
वीडियो: KKR टीम क्यों छोड़ी, श्रेयर अय्यर ने बता दिया