The Lallantop

धोनी ने पलक झपकते ही सॉल्ट को भेजा पवेलियन, लोग बोले- '43 की उम्र में भी ये स्पीड...'

IPL 2025 में RCB के खिलाफ मैच में Mahendra Singh Dhoni ने Phil Salt को स्टंप आउट कर दिया. ये स्टंपिंग इतनी तेज थी जिसे देख फैन्स हैरान रह गए.

post-main-image
धोनी ने पलक झपकते ही सॉल्ट को किया आउट (फोटो: AP)

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni). क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर्स में एक. उसमें भी खासकर बात जब स्टंपिंग की आती है तो धोनी के आसपास भी कोई नहीं है. ये बात हम इतना कॉन्फिडेंस से इसलिए कह रहे क्योंकि तला ने IPL 2025 के लगातार दो मैचों में इस साबित कर दिया है. पहले मैच में सूर्या को स्टंप आउट करने के बाद माही ने RCB के खिलाफ मैच में पलक झपकते ही फिल सॉल्ट की गिल्लियां बिखेर (Phil Salt Stumping) दी. ये स्टंपिंग इतनी तेज थी जिसे देख क्रीज पर मौजूद विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ-साथ CSK के बाकी प्लेयर्स को भी भरोसा नहीं हुआ.

दरअसल, CSK vs RCB मैच का पांचवां ओवर चल रहा था. RCB के लिए फिल सॉल्ट धुआंधार बैटिंग कर रहे थे. वो 15 बॉल पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बना चुके थे. तभी नूर अहमद के ओवर की आखिरी गेंद सॉल्ट ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. वो बॉल मिस कर गए और इतने देर में धोनी ने उनकी गिल्लियां बिखेर दी. ये स्टंपिंग खास इसलिए थी कि क्योंकि इसमें सॉल्ट क्रीज के अंदर ही थे. उनका पैर बस हल्का सा उठा था, इतनी देर में ही धोनी ने गिल्लियां उड़ा दी. 

ये भी पढ़ें: अंबाती रायडू का धोनी फैन्स पर गंभीर आरोप, बोले- 'CSK को काफी नुकसान...'

धोनी ने अंपायर से स्टंपिंग की अपील की लेकिन सॉल्ट कॉन्फिडेंट थे कि वो क्रीज के अंदर ही हैं. पर जब बड़ी स्क्रीन पर रिप्ले दिखाया गया तो वो विराट और सॉल्ट हक्के-बक्के रह गए. थर्ड अंपायर ने सॉल्ट को आउट दे दिया. बिजली की स्पीड से की गई इस स्टंपिंग को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शंस दिए.

एक यूजर ने लिखा,

महेंद्र सिंह धोनी- GOAT ऑफ स्टंपिंग

एक और यूजर ने मजे लेते हुए लिखा,

इंसानों को धरती की सबसे अक्लमंद प्रजाति माना जाता है, लेकिन फिर भी कुछ लोग धोनी के पीछे स्टंप्स पर खड़े होने के बावजूद क्रीज से बाहर निकलने की गलती कर देते हैं!

एक अन्य यूजर ने लिखा,

43 की उम्र में भी ये स्पीड सोचने वाली बात है! धोनी भाई, स्टंप्स के पीछे सबसे महान प्लेयर हैं.

एक अन्य यूजर ने लिखा,

भाई, कोई इतना फास्ट कैसे हो सकता है?

बात धोनी के विकेटकीपिंग की करें तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी धोनी ने इसी तरह का कारनामा किया था. मुंबई की इनिंग के 11वें ओवर में धोनी ने सूर्यकुमार यादव को स्टंप आउट किया था. इस दौरान भी बॉलर नूर अहमद ही थे. डिस्प्ले पर स्टंपिंग की स्पीड 0.12 सेकेंड बताई गई थी. जिसके बाद मैथ्यू हेडन समेत कई दिग्गजों ने उनकी खूब तारीफ की थी.

वीडियो: धोनी जैसे लीडर... भारतीय विकेट-कीपर्स के 'दुश्मन' ने धोनी पर क्या कहा?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स