महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) IPL में एक बार फिर से चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की कमान संभाल सकते हैं. धोनी 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को लीड करते हुए नजर आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ऐसा रेगुलर कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की चोट के वजह से हो सकता है.
ESPNcricinfo में छपी खबर के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में रुतुराज का खेलना मुश्किल है. इस बारे में चेन्नई के कोच माइक हसी ने जानकारी दी. 4 अप्रैल को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया,
धोनी फिर से करेंगे चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी?
Mahendra Singh Dhoni एक बार फिर से चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान संभाल सकते हैं. IPL 2025 में धोनी रेगुलर कप्तान Ruturaj Gaikwad की जगह ये जिम्मेदारी ले सकते हैं.
.webp?width=360)
रुतुराज अभी भी थोड़े दर्द में हैं. हम आज (4 अप्रैल) को नेट्स पर उनकी बल्लेबाजी देखेंगे, उसके बाद ही तय होगा कि वो कल खेल पाएंगे या नहीं. उनकी कोहनी में अभी भी थोड़ा दर्द है, लेकिन वो हर दिन बेहतर हो रहा है. इसलिए हमें पूरी उम्मीद है कि वो दिल्ली के खिलाफ मैच तक ठीक हो जाएंगे.
हसी ने आगे कहा,
मुझे नहीं लगता कि हमने इस बारे में (कप्तानी को लेकर) ज्यादा सोचा है. कम से कम मैंने तो नहीं सोचा है. मुझे पूरा यकीन है कि स्टीफन फ्लेमिंग और रुतुराज ने इस पर ज़रूर बात की होगी. लेकिन हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी हैं. साथ ही विकेट के पीछे एक प्लेयर हैं, जो शायद ये जिम्मेदारी निभा सकते हैं. मै इसको लेकर पूरी तरह से निश्चित नहीं हूं. लेकिन उनके पास इसका थोड़ा अनुभव है, तो शायद वो ये रोल निभा सकते हैं. लेकिन सच कहूं तो मैं इसको लेकर श्योर नहीं हूं.
ये भी पढ़ें: बुमराह के वापसी की तारीख आई सामने, मुंबई फैन्स के लिए अच्छी और बुरी खबर दोनों है
बात रुतुराज की करें तो पिछले हफ्ते राजस्थान के खिलाफ मैच में उनके हाथ पर बॉल लगी थी. बॉल लगने के बाद भी गायकवाड़ ने बल्लेबाज़ी जारी रखा था. लेकिन इसके बाद वो नेट्स पर ज्यादा बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं. अगर रुतुराज ये मैच नहीं खेल पाते हैं, तो CSK को टॉप ऑर्डर में एक नया बल्लेबाज़ तलाशना होगा.चेन्नई उनकी जगह डेवन कॉनवे को टीम में जगह दे सकती है. जो राहुल त्रिपाठी के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. ऐसे में रचिन रवींद्र को नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी कराई जा सकती है.
बताते चलें कि धोनी की कप्तानी में CSK ने अब तक 5 IPL खिताब जीते हैं. धोनी ने आखिरी बार 2023 के IPL फाइनल में CSK की कप्तानी की थी. जब उनकी कप्तानी में टीम ने पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया था.
वीडियो: IPL 2025: धोनी ने फिर दिखाई फास्ट स्टंपिंग स्पीड, पलक झपकते ही Phil Salt को किया आउट!