IPL में एक दस्तूर सा बन गया है. होम ग्राउंड की पिच पर सवाल उठाने का दस्तूर. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), जहीर खान (Zaheer Khan), स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming). ये वो नाम हैं जिन्होंने अपनी मर्जी की पिच नहीं मिलने को लेकर क्यूरेटर को घेरा था. इस फेहरिस्त में अब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का नाम भी शामिल हो गया है. CSK के कप्तान ने 14 अप्रैल को आईपीएल के आयोजकों से बेहतर विकेट तैयार करने की मांग की. उन्होंने कहा कि कोई भी टीम डर कर नहीं खेलना चाहती.
क्यूरेटर बनाम फ्रेंचाइजी विवाद में एमएस धोनी की एंट्री, कहा- नहीं खेलना चाहता...
IPL 2025 : CSK के कप्तान MS Dhoni ने स्लो पिच बनाने को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने IPL के आयोजकों से बेहतर विकेट तैयार करने की मांग की. ताकि टीमें फियरलेस क्रिकेट खेल सकें.

धोनी खास तौर पर चेपॉक की घरेलू पिच का जिक्र कर रहे थे, जो पिछले कई सालों से CSK का गढ़ रहा है. लेकिन इस सीजन उनकी टीम के लिए एक बुरा सपना बन कर रह गया है. CSK ने आखिरकार LSG को हराकर पांच मैचों की हार का सिलसिला तोड़ा. ये जीत लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आई. मैच के बाद इस पर बात करते हुए धोनी ने कहा,
जब हम घर से बाहर खेले हैं तो बैटिंग यूनिट ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया है. इसका एक कारण यह हो सकता है कि चेन्नई की विकेट थोड़ी स्लो है. शायद हमें ऐसे विकेट पर खेलने की जरूरत है जो थोड़े बेहतर हों ताकि बैटर्स को अपने शॉट खेलने का आत्मविश्वास मिले. आप डरने वाली क्रिकेट नहीं खेलना चाहते.
धोनी ने आगे कहा कि बॉलिंग यूनिट के तौर पर हमने अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन बैटिंग यूनिट के तौर पर हम और बेहतर कर सकते हैं. इस जीत से टीम को काफी आत्मविश्वास मिलेगा.
ये भी पढ़ें - 'मैं कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा... ' लखनऊ से हार के बाद रहाणे ने बहुत बड़ी बात बोल दी
आईपीएल में घरेलू ग्राउंड की पिच को लेकर टीमें लगातार सवाल उठा रही हैं. इससे पहले अजिंक्य रहाणे ने ईडन गार्डेन की पिच को लेकर सवाल उठाए थे. पिच से स्पिनर्स को मदद नहीं मिलने से रहाणे खासे नाराज दिखे. पिच क्यूरेटर पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि वो कुछ बोलेंगे तो विवाद हो जाएगा. अजिंक्य रहाणे के अलावा LSG के मेंटॉर जहीर खान और CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी होम ग्राउंड की पिच को लेकर चिंता जाहिर की है.
वीडियो: IPL में वापसी होते ही तोड़े कई रिकॉर्डस, सब कह रहे कमबैक हो तो करुण नायर जैसा!