Mumbai Indians को तीन बार IPL टाइटल जिताने वाले कोच लौट आए हैं. महेला जयवर्धने ने वापस मुंबई इंडियंस के हेड कोच की कुर्सी संभाल ली है. इस बात की जानकारी फ्रैंचाइज़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए दी. महेला साल 2017 से 2022 तक मुंबई के लिए इस पोजिशन पर काम कर चुके हैं. और इस बीच, उन्होंने साल 2017, 2019 और 2020 में टीम को चैम्पियन भी बनाया था.
रोहित को हटाने वाले की छुट्टी, MI में लौटेगा हिटमैन का राज?
IPL टीम Mumbai Indians ने अपने मैनेजमेंट में बदलाव किया है. फ्रैंचाइज़ ने हेड कोच मार्क बाउचर को रिप्लेस कर महेला जयवर्धने की वापस कराई है. महेला की कोचिंग में टीम ने तीन बार टाइटल अपने नाम किया था.
अब वापसी पर उनका स्वागत करते हुए मुंबई वालों ने एक वीडियो शेयर की. और साथ में लिखा,
'17, 18,19,20, 21, 22 और अब फिर से! वापसी पर स्वागत है, हेड कोच महेला जयवर्धने.
जयवर्धने, साउथ अफ्रीका के दिग्गज़ प्लेयर मार्क बाउचर को रिप्लेस कर रहे हैं. बाउचर ने साल 2023, 24 में फ्रैंचाइज़ के लिए इस पद को संभाला था. इनके फ्रैंचाइज़ से अलग होने की सूचना देते हुए मुंबई वालों ने लिखा,
# जयवर्धने की वापसी से खुश फ़ैन्स!'आपकी लीडरशिप और समर्पण के लिए धन्यवाद, मार्क! आपको आगे के लिए शुभकामनाएं.'
महेला जयवर्धने की वापसी से मुंबई टीम के फ़ैन्स बहुत ही खुश हैं. उनका मानना है कि जयवर्धने की वापसी टीम के माहौल और गेम प्लान को और बेहतर करेगी. पिछला सीज़न भुलाकर टीम वापस जीत की पटरी पर लौटेगी. कई फ़ैन्स मार्क बाउचर के जाने से खुश हैं. उनके हिसाब से बाउचर ने टीम का भाई-चारा खत्म कर दिया.
ये भी पढें - सूर्या-संजू ने इतना मारा, फिर भी बच गया सैमसन का पुराना रिकॉर्ड!
इस बारे में एक फ़ैन ने लिखा,
'मुंबई इंडियंस के शकुनी कोच मार्क बाउचर को महेला जयवर्धने ने रिप्लेस कर दिया है. शकुनी ने टीम के भाई-चारे को बिगाड़ दिया, लेकिन अच्छा हुआ कि उन्हें सज़ा मिली.'
एक और यूज़र ने लिखा,
'कमाल का फैसला. मैं महेला सर के हेड कोच के रूप में वापसी करने से बहुत खुश हूं. वह MI ड्रेसिंग रूम को समझते थे. बड़े प्लेयर्स को संभालने के लिए महेला सर से बेहतर कोई व्यक्ति नहीं था. इस फैसले से मुंबई इंडियंस के फ़ैन्स भी खुश होंगे.'
एक यूज़र ने महेला की गेम की समझ की तारीफ करते हुए लिखा,
'गेम की इनकी गहरी समझ और रणनीतिक मानसिकता के साथ, फ़ैन्स उनकी लीडरशिप में मुंबई इंडियंस से एक और प्रभावशाली सीज़न की उम्मीद कर सकते हैं.'
एक अन्य यूज़र लिखते हैं,
'अब उनकी लीडरशिप में मुंबई इंडियंस के गर्व के दिन वापस आएंगे, यह मैनेजमेंट का सबसे अच्छा फैसला है.'
एक यूज़र ने रोहित शर्मा को रिलीज़ ना करने की हिदायत देते हुए लिखा,
'हमें ताकतवर मुंबई इंडियंस वापस चाहिए. और नोट कर लें कि रोहित हमारे मेन प्लेयर हैं. रिलीज़ करने की सोचना भी मत.'
एक यूज़र ने तो रोहित को वापस कप्तान बनाने की अपील कर दी. इन्होंने लिखा,
'जब उन्होंने रोहित के साथ लीड किया तो सब कुछ स्थिर था. उम्मीद है कि इस साल रोहित फिर से लीड करते हुए दिखेंगे.'
इनके साथ एक फ़ैन को ये भी लगता है कि अब रोहित इसी फ्रैंचाइज़ के लिए खेलेंगे. इन्होंने लिखा,
‘बढ़िया फैसला, अब रोहित रुकेंगे.’
महेला की वापसी से खुश होकर एक फ़ैन ने हार्दिक को कप्तानी से हटाने की मांग भी कर दी. इन्होंने लिखा,
'बढ़िया फैसला. प्लीज़ हार्दिक को हटा दो.'
एक और यूज़र लिखते हैं,
‘वेलकम बैक कैप्टन रोहित शर्मा की पोस्ट का इंतजार है.’
आपको याद दिला दें, मुंबई इंडियंस ने बीते साल रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया था. उनकी जगह हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंपी थी. ये सीज़न मुंबई के लिए ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड, दोनों जगह भुलाने लायक रहा था. अब फ्रैंचाइज़ IPL 2025 के लिए किन प्लेयर्स को रिटेन करेगी फ़ैन्स की नज़र इसी पर है.
वीडियो: DSP बने मोहम्मद सिराज, उनके लिए तेलंगाना सरकार ने नियम बदल दिए?