IPL 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने इतिहास रचा. लीग में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने. इतना ही नहीं, बल्लेबाजी से भी सबको हैरान कर दिया. राजस्थान रॉयल्स (RR) का ये खिलाड़ी ओपनिंग करने आया और पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया.
'युवराज सिंह की तरह खेलता है 14 साल का वैभव सूर्यवंशी', बड़े-बड़े लोगों ने प्रशंसा के पुल बांध दिए
Vaibhav Suryavanshi: सैम बिलिंग्स ने वैभव की तुलना युवराज सिंह के साथ की है. वो इस बात से चकित हो गए कि 14 साल के एक लड़के ने पहली गेंद पर छक्का मारा.

वैभव के बल्ले पर आई पहली गेंद और छक्का… बस इतना ही हुआ. और 14 साल का ये लड़का सोशल मीडिया पर छा गया. कई लोकप्रिय लोगों ने वैभव की प्रशंसा के पुल बांध दिए.
युवराज सिंह से हुई तुलनाइंग्लैंड के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने वैभव की तुलना युवराज सिंह के साथ की. वो इस बात से चकित हो गए कि 14 साल के एक लड़के ने पहली गेंद पर छक्का मारा. उन्होंने आगे लिखा,
बल्ले की स्विंग भी देखिए. एकदम प्राइम युवी की तरह. वाह!
भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने लिखा,
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने दिखाया कि अगली पीढ़ी का क्रिकेट कैसा होगा! प्रेशर में होने के बावजूद, दो शानदार सिक्स के साथ बेहतरीन पारी. उनका ये मिजाज पसंद आया.
पूर्व इंडियन क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने लिखा,
वाह वैभव! खेलोगे-कूदोगो तो बनोगो सूर्यवंशी.
पूर्व क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने लिखा,
Vaibhav Sooryavanshi का शानदार डेब्यू14 साल की उम्र में आप क्या कर रहे थे? वैभव सूर्यवंशी ने IPL में अपनी पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. यही आईपीएल की खूबसूरती है! #vaibhavsuryavanshi
इसी कड़ी में गूगल CEO सुंदर पिचाई ने भी एक पोस्ट किया. उन्होंने एक्स पर लिखा,
8वीं क्लास के बच्चे को IPL में खेलते देखा! क्या शानदार डेब्यू था!
पिचाई ने पोस्ट के साथ मैच का एक क्लिप भी चस्पा किया है. इसमें वैभव को शानदार तरीके से सिक्स लगाते देखा जा सकता है. आप भी देखिए-
ये भी पढ़ें: डेब्यू मैच में आउट हुए वैभव तो आंखो में आ गए आंसू, लोग बोले- 'लगा नहीं कि 14 साल का बच्चा...'
मैच का क्या हुआ?19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और RR मुकाबला हुआ. टॉस जीतकर LSG ने पहले बैटिंग का फैसला लिया. 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर टीम ने 180 रनों का स्कोर बनाया.
RR ने अपनी पारी में 5 विकेट गंवाएं और 178 रनों तक ही पहुंचे. 2 रन से टीम की हार हो गई. वैभव सूर्यवंशी ने 20 गेंदों में 34 रनों का स्कोर बनाया.
वीडियो: बैट टेस्ट में फेल हो गए KKR के दो बैटर...इसकी पीछे की कहानी पता चल गई