The Lallantop

पंत रन बनाएं या ना बनाएं, ट्रोल होना तय है, लोगों ने LSG की हार पर भी लपेट लिया

ऋषभ पंत IPL 2025 के सबसे महंगे ख‍िलाड़ी हैं. इसके बावजूद उनके बल्ले से अब तक 7 मैच में सिर्फ एक फ‍िफ्टी बनाई है. लेकिन इस मैच में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा.

post-main-image
पंत की फिफ्टी के बावजूद CSK ने LSG को 5 विकेट से हराया. (फोटो-PTI)

IPL का सबसे महंगा खि‍लाड़ी. सुनने में यह तमगा बहुत अच्छा लगता है. लेकिन इसका बोझ कितना है. ये वही खि‍लाड़ी महसूस करता है जिसके नाम के ये लगा होता है. IPL 2025 में इसका दबाव ऋषभ पंत (Rishabh Pant) महसूस कर रहे हैं. 27 करोड़ रुपये में LSG से जुड़े पंत का ये सीजन अब तक उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. हालांकि, CSK के ख‍िलाफ लखनऊ में उन्होंने 14 अप्रैल को फ‍िफ्टी लगाई. लेकिन, फैन्स से लेकर क्रि‍केट पंड‍ित तक उनसे खुश नजर नहीं आ रहे हैं.

फैन ने केएल राहुल से की तुलना

दरअसल, CSK के खि‍लाफ LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने 63 रन बनाए. हालांकि, इसके बावजूद LSG 166 रन ही बना सकी. जवाब में CSK ने 19.3 ओवर में 5 विकेट पर मैच अपने नाम कर लिया. इसके बाद से लोग पंत की पारी की आलोचना कर रहे हैं. पंत ने 63 रन की पारी के लिए 49 बॉल्स ली थीं. उनकी धीमी पारी की काफी आलोचना हो रही है. मैच के बाद एक फैन ने पोस्ट किया, 

अगर ये पारी केएल राहुल ने ख‍ेली होती तो उन्हें कितना गुस्से का सामना करना पड़ता. लेकिन पंत को उनके PR बचा लेंगे. ये T20 क्रि‍केट के इतिहास की सबसे खराब पारियों में से एक है.

Fans reaction for Pant
LSG के फैन ने ऋषभ पंत को ट्रोल कर दिया. ( फोटो-X)

एक यूजर ने लिखा, 

ऋषभ पंत सबसे खराब क्रि‍केटर हैं. उम्मीद है इसके बाद वह IPL, डोमेस्टि‍क क्रि‍केट और DPL में अब खेेलते नहीं दि‍खेंगे.

Rishabh Pant, Troll, CSK vs LSG
किेटलिखLSG के कप्तान ऋषभ पंत को सबसे खराब ख‍िलाड़ी तक बता दिया. (फोटो-X)

 

एक यूजर ने पंत का मजाक उड़ाते हुए उन्हें पर्यावरण व‍िशेषज्ञ तक कह दिया,

ये हैं पर्यावरण व‍िशेषज्ञ. ऋषभ पंत.

Rishabh Pant, LSG, Lucknow, Trolls
दियाऋषभ पंत ने मैच में 21 डॉट बॉल्स खेलीं. इसकी भी आलोचना हो रही है. (फोटो-X)

 

वसीम जाफर ने पंत की बड़ी गलती पकड़ी

पंत ने अपनी पारी में 21 डॉट बॉल्स खेलीं. पूर्व इंडियन क्रि‍केटर वसीम जाफर ने उनकी पारी में एक बड़ी गलती की भी बात की. वसीम ने ESPNCricinfo के एक वीडियो में कहा,

मुझे नहीं पता कि पंत स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान देते हैं या नहीं. विराट कोहली इसमें मास्टर हैं. वह इतनी आसानी से स्ट्राइक रोटेट कर लेते हैं. क्योंकि वह हर दिशा में शॉट खेल लेते हैं. लेकिन पंत फंस जाते हैं. ये इशू है. फिर वह बड़ा शॉट खेलने के लिए जाते हैं. उन्हें स्ट्राइक रोटेट करने पर भी ध्यान देना चाहिए.

ये भी पढ़ें : '18' का संयोग बता RCB को बना रहा था IPL चैंपियन, कोहली ने ही ट्रोल कर दिया!

क्रिकेट के आलोचक कुछ भी कहें. लेकिन पंत ने अगले मैच में वापसी जताई है. उन्होंने लिखा कि टीम साथ चलकर और मजबूत बनकर उभरेगी. 

पंत से 18 के औसत से भी नहीं बने हैं रन

ऋषभ पंत ने अब तक इस सीजन 7 मैच में सिर्फ 103 रन ही बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत भी 17.17 का रहा है. CSK के खि‍लाफ 63 रन की पारी को छोड़ दें तो शुरुआती 6 मैच में उन्होने सिर्फ 40 रन बनाए थे. KKR के खि‍लाफ वह बैटिंग करने भी नहीं उतरे थे. हालांकि, आगामी मैचों में एक बार फिर सब की नजरें पंत पर होंगी. LSG का अगला मुकाबला 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR) से है.

वीडियो: IPL 2025: आखिरकार CSK की वापसी, धोनी ने पारी को संभाल जिताया मैच

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स